ग्राहकों को झटका! महंगी हुई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में 230km तक दौड़ जाएगी

एमजी इंडिया ने नए फाइनेंशियल इयर की शुरुआत में अपनी पूरी रेंज की कीमतों में अपडेट किया है। इस प्राइस हाइक लिस्ट में कॉमेट ईवी भी शामिल है, जो ऑटोमेकर की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसकी पूरी रेंज में एक समान मूल्य वृद्धि की गई है। ये ईवी तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

अपना बजट रखिए तैयार, जल्द एंट्री करने वाली है अपडेटेड मारुति स्विफ्ट

एमजी कॉमेट ईवी तीन वैरिएंट एग्जीक्यूटिव, एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है। बाद वाले दो वैरिएंट को फास्ट चार्जिंग ऑप्शन के साथ भी पेश किया गया है। मूल्य अपडेट के लिए एक्जीक्यूटिव वैरिएंट के अलावा अन्य सभी वैरिएंट्स की कीमत में 10,000 रुपये की मानक वृद्धि हुई है। इसके साथ कॉमेट ईवी (Comet EV) अब 6.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और टॉप एक्सक्लूसिव एफसी वैरिएंट के लिए 9.24 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। एमजी कॉमेट ईवी की नई वैरिएंट-वाइज कीमतें नीचे लिस्ट की गई हैं। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

वैरिएंट नई एक्स-शोरूम कीमत
Executive Rs. 6,98,800
Excite Rs. 7,98,000
Excite FC Rs. 8,33,800
Exclusive Rs. 8,88,000
Exclusive FC Rs. 9,23,800

एमजी कॉमेट ईवी को पावर देने वाला रियर एक्सल माउंटेड सिंगल मोटर सेटअप है, जो 17.3kWh बैटरी पैक से पावर प्राप्त करती है। ये छोटी ईवी 41bhp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। चार्जिंग सॉल्यूशन के लिए कॉमेट को अब 7.4kW AC फास्ट चार्जर और 3.3kW AC चार्जर के जरिए दो चार्जिंग ऑप्शन मिलते हैं। पहले ईवी को केवल 2.5 घंटे में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

एमजी कॉमेट ईवी की रेंज

एमजी कॉमेट ईवी को फुल चार्ज करने पर 230 किमी. की दावा की गई रेंज देने के लिए रेट किया गया है। हालांकि, रियल वर्ल्ड रेंज की बात करें तो ये मॉडल सिंगल चार्ज में 191 किमी. की दूरी तय कर सकती है।

ऑन-रोड कीमत

एमजी कॉमेट ईवी की मुंबई में ऑन-रोड कीमत 7.38 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 9.74 लाख तक जाती हैं। वहीं, बेंगलुरु में इसकी कीमत 7.52 लाख से शुरू होती है और 9.75 लाख तक जाती है।

गर्मी से बचने के चक्कर में लोग कर रहे ये गलती, पुलिस काट रही ₹10000 का चालान!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *