ग्राहकों के लिए बुरी तरह तरस रही ये कार, मार्च में सिर्फ 1 यूनिट बिकी; 3 महीने में सिर्फ 2 लोगों ने ही खरीदा

किआ इंडिया (Kia India) के लिए एक कार ऐसी है जिसकी सेल्स पूरी तरह टूट चुकी है। कभी सेल्स की सेंचुरी लगाने वाली इस कार को पिछले महीने यानी मार्च में सिर्फ एक ग्राहक ने खरीदा। फरवरी में भी इसका ऐसा ही हाल था। जबकि जनवरी में तो खाता तक नहीं खुला। जी हां, किआ की लग्जरी और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार का नाम EV6 है। इसकी सेल्स कम होने या नहीं होने का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन हुंडई कोना EV पर मिलने वाले तगड़े डिस्काउंट के साथ हुंडई आयोनिक 5 की ने इसकी सेल्स को जरूर प्रभावित किया है।

किआ EV6 मंथली सेल्स (6 महीने)

महीना यूनिट
अक्टूबर 2023 141
नवंबर 2023 25
दिसंबर 2023 6
जनवरी 2024 0
फरवरी 2024 1
मार्च 2024 1

किआ EV6 की पिछले 6 महीने की सेल्स की बात करें तो अक्टूबर 2023 में इसकी 141 यूनिट, नवंबर 2023 में 25 यूनिट, दिसंबर 2023 में 6 यूनिट, जनवरी 2024 में 0 यूनिट, फरवरी 2024 में 1 यूनिट और मार्च 2024 में भी सिर्फ 1 यूनिट बिकी। इन आंकड़ों से साफ है कि EV6 की सेल्स का ग्राफ पूरी तरह टूट चुका है। अक्टूबर के बाद से इसे ग्राहक नहीं मिले है। बता दें कि EV6 कंपनी की बेहद पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार है। पहले कंपनी ने इसकी सिर्फ 100 यूनिट बेचने की योजना बनाई थी, लेकिन ग्राहकों के शानदार रिस्पॉन्स के चलते इसकी सेल्स 500 यूनिट के पार पहुंच चुकी है।

टाटा की ये नेक्सन 17Km का देगी माइलेज, लेकिन दौड़ाया तो आंकड़ों ने खोल दी पोल!

किआ EV6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

किआ EV6 में LED DRLs स्ट्रिप, LED हेडलैंप्स, सिंगल स्लैट ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाला चौड़ा एयरडैम, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ब्लैक्ड-आउट पिलर्स और ORVMs, टेललाइट्स और डुअल टोन बंपर्स दिए गए हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नया दो स्पोक वाला मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए टच कंट्रोल, ट्रांसमिशन के लिए रोटरी डायल और सेंटर कंसोल पर लगा स्टार्ट-स्टॉप बटन मिलेंगे। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई कोना EV, MG ZS इलेक्ट्रिक, हुंडई आयोनिक 5 जैसे मॉडल से होता है।

स्कॉर्पियो कर रही महिंद्रा का नाम रौशन, लेकिन इस मॉडल की सेल्स पर शरमा जाए कंपनी

EV6 में 77.4 kWh का सिंगल बैटरी पैक लगा है। दुनियाभर में किआ की इस क्रॉसओवर की WLTP सर्टिफाइड रेंज 528Km प्रति चार्ज है। हालांकि, भारत में इम्पोर्ट किए जा रहे मॉडल ने ARAI की टेस्टिंग के दौरान सिंगल चार्ज में 708 किलोमीटर की रेंज हासिल कर ली है। इसके RWD वैरिएंट में सिंगल मोटर लगी है, जो 229 bhp पावर और 350 Nm टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं, AWD वैरिएंट में डुअल मोटर दी है। ये कार 325 bhp पावर और 605 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे 50 kW DC फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 73 मिनट 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *