नई दिल्ली. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया है. गौतम गंभीर भारत के 25वें मुख्य बने हैं. इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में दो टीम के साथ वह काम कर चुके हैं. कोच बनने के बाद दुनिया भर के तमाम क्रिकेटर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. हरभजन सिंह ने भी उन्हें इसके लिए बधाई दी है. भज्जी ने कहा है कि आपका एग्रेशन खिलाड़ियों को उत्कृष्टता के मार्ग पर ले जाएगा.
अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए हरभजन सिंह ने लिखा, “भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नई पारी के लिए गौतम गंभीर को बधाई. मुझे यकीन है कि आपका अनुभव, ऊर्जा, जुनून, एग्रेशन और प्रतिभा टीम को अच्छे मार्ग पर ले जाएगी. मेरी तरफ से आपको ढेरों शुभकामनाएं. दोस्त.”
टीम इंडिया का कोच ही नहीं, बदलेगा कोचिंग स्टाफ भी, रोहित शर्मा के दोस्त नायर की हो सकती है एंट्री
Congratulations @GautamGambhir for your new innings as Head Coach of Indian Cricket Team. I am sure that your experience, energy, passion, aggression and talent will steer the team on the path of excellence. My best wishes to you. Good luck buddy pic.twitter.com/9gVruBZPC4
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 9, 2024