गूगल TV और एंड्रॉयड टीवी में कौन-सा है ज्‍यादा स्‍मार्ट? कीमत, फीचर्स और टेक्‍नोलॉजी में कौन है इक्‍कीस

हाइलाइट्स

एंड्रॉयड टीवी और गूगल टीवी में मुख्‍य फर्क ऑपरेटिंग सिस्‍टम का है.
दोनों टीवी DTH कनेक्शन वाले चैनल के साथ इंटरनेट प्लेटफार्म को सपोर्ट करते हैं.
गूगल टीवी ओएस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

Google TV Vs Android TV : अब बाजार में स्मार्ट टीवी के बहुत से विकल्‍प उपलब्‍ध है. ये कई साइज, कीमत और स्‍पेशिफिकेशन के साथ उपलब्‍ध हैं. वहीं, अब स्क्रीन साइज, लेटेस्ट फीचर्स और कीमत के ऊपर ही स्मार्ट टीवी की खरीदारी नहीं टिकी नहीं है, बल्कि अब Smart TV का चुनाव करते वक्त ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी जो ध्‍यान देता है, वही समझदार ग्राहक कहलाता है. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि अब अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर आधारित टीवी बाजार में आ गए हैं. आप एंड्रॉयड स्‍मार्ट टीवी ले सकते हैं या फिर अपने लिए गूगल टीवी चुन सकते हैं. लेकिन, एक हकीकत यह भी है कि ज्‍यादातर लोगों को एंड्रॉयड और गूगल टीवी में क्‍या-क्‍या अंतर हैं, ये पता ही नहीं है. वे यह नहीं जानते के उनके लिए एंड्रॉयड टीवी सही रहेगा या गूगल टीवी.

एंड्रॉयड टीवी और गूगल टीवी में मुख्‍य फर्क ऑपरेटिंग सिस्‍टम का है. एंड्रॉयड टीवी, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. गूगल टीवी ओएस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. यह Google द्वारा विकसित एक Smart TV प्लेटफ़ॉर्म है. यह एंड्रॉयड का ही विकसित वर्जन है. दोनों प्रकार के टीवी DTH कनेक्शन वाले चैनल के साथ इंटरनेट प्लेटफार्म को भी सपोर्ट करते हैं. फर्क TV के प्लेटफार्म में है.

ये भी पढ़ें-  फोन को जला दो या समंदर में फेंक दो, तब भी डिलीट नहीं होती WhatsApp चैट

एंड्रॉयड टीवी
एंड्रॉयड टीवी, एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम है पर आधारित है. इसका इस्तेमाल स्मार्ट टीवी (Smart TV) और स्ट्रीमिंग स्टिक द्वारा किया जाता है. यह टैबलेट या स्मार्टफोन की तरह सभी प्रकार के एंड्रॉयड ऐप्स चला सकता है. एंड्रॉयड Television का इस्तेमाल आमतौर पर लिविंग रूम में कंटेंट देखने के लिए किया जाता है. यह उन गेमर्स के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं, जो 4K रिज़ॉल्यूशन पर ट्विच और यूट्यूब गेमिंग जैसी सर्विस को स्ट्रीम करते हैं. एंड्रॉयड टीवी लेने का एक लाभ यह है कि Google Play Store के साथ जुड़ा होता है. आप ढेर सारे ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ आप गेम और प्रोडक्टिविटी ऐप्स पा सकते हैं. यह Google Assistant सपोर्ट के साथ आता है.

Google टीवी
गूगल टीवी मूल रूप से Google द्वारा विकसित एक Smart TV प्लेटफ़ॉर्म है, जो कि एंड्रॉयड टीवी का ही विकसित वर्जन है. यह ओएस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. यह गूगल द्वारा संचालित टीवी और सेट-टॉप बॉक्स के लिए वास्तविक स्मार्ट टीवी इंटरफ़ेस है. इस प्लेटफार्म के माध्यम से आपको टीवी पर प्रोग्राम, न्यूज़, वेब सीरीज , मूवीज जैसे डिटिजल कंटेंट को सर्च करने और ऑनलाइन स्ट्रीम करने की सुविधा मिलती है. गूगल टीवी पर सभी OTT प्लेटफार्म के नोटिफिकेशन, आगामी सीरीज, मूवीज का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो जाता है.

दोनों में क्‍या है फर्क?
एंड्रॉइड टीवी और गूगल टीवी के बीच मुख्य अंतर उनके ऑपरेटिंग सिस्टम का ही है. गूगल टीवी का ऑपरेटिंग सिस्‍टम ओएस एंड्रॉयड पर आधारित है, जो ज्‍यादा एडवांस है. यह एबीसी या एनबीसी जैसे ओवर-द-एयर सोर्स से लाइव कंटेंट तक पहुंचने की अनुमति देता है. इसमें एंड्रॉयड टीवी के मुकाबले कंटेंट सर्च करने के ज्‍यादा ऑप्‍शन होते हैं. गूगल कास्ट सुविधा यूजर्स को मिराकास्ट तकनीक के माध्यम से सिंगल केबल कनेक्शन से जोड़कर स्मार्टफोन या टैबलेट जैसे अन्य उपकरणों पर कंटेंट को देखने में सक्षम बनाता है.

मतलब की आप गूगल टीवी में आप कई सोर्स में कंटेंट खोज सकते हैं, जबकि एंड्रॉयड में सर्च केवल इंस्टॉल किए गए ऐप्स के साथ होता है.गूगल टीवी पर लगातार अपडेट मिलते रहते हैं. जहां तक कीमत की बात है तो गूगल टीवी एंड्रॉयड के मुकाबले महंगा है. अगर हम निष्‍कर्ष में कहें तो कह सकते हैं कि एंड्रॉयड टीवी खरीदना किसी लिहाज से खराब फैसला नहीं है. लेकिन, आप एक कदम आगे जाना चाहते हैं और ज्‍यादा पैसा खर्च कर सकते हैं तो आपको गूगल टीवी लेना चाहिए.

Tags: Android, Google, Smart TV, Tech News in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *