गर्मी में पसीने से आपके भी सफेद कपड़े हो गए हैं पीले, ये हैं सफेदी लौटने के बेस्ट हैक्स

<p style="text-align: justify;">गर्मी के मौसम में पसीना बेहद कॉमन दिक्कत है, जिसकी वजह से सफेद कपड़े पीले पड़ जाते हैं. ऐसे में हम आपको बेस्ट हैक्स बता रहे हैं, जिनसे सफेद कपड़ों की खोई हुई चमक वापस आ जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पीले क्यों पड़ते हैं सफेद कपड़े?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सफेद कपड़ों में पीलापन आने के पीछे कई वैज्ञानिक और व्यावहारिक कारण हैं. दरअसल, पसीने में मौजूद नमक, यूरिया और प्रोटीन स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया के साथ मिलकर रासायनिक प्रतिक्रिया करते हैं, जिससे पीले दाग बन जाते हैं. वहीं, डिओड्रेंट में मौजूद एल्युमिनियम और कपड़ों में इस्तेमाल होने वाले कुछ रसायन भी इन दागों को बढ़ावा देते हैं. धीरे-धीरे कपड़ों पर जमा धूल, तेल और गलत धुलाई की वजह से सफेदी कम होती जाती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन तरीकों से लौट सकती है सफेदी</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बेकिंग सोडा:</strong> बेकिंग सोडा बेहद ताकतवर नैचुरल क्लीनिंग एजेंट है, जो पसीने के दाग और बदबू को हटाने में कारगर है. बेकिंग सोडा कपड़े के रेशों में मौजूद दागों को निकालकर उनकी चमक वापस लाता है. इसके लिए एक बाल्टी गुनगुने पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. इस घोल में कपड़ों इस घोल में 30 मिनट तक भिगोएं. इसके बाद सामान्य डिटर्जेंट से धो लें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नींबू का रस:</strong> नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड दागों को तोड़ने और कपड़ों को चमकाने में मदद करता है. यह पुराने दागों को हटाने के लिए कारगर है. इसके लिए एक कप गुनगुने पानी में एक नींबू का रस और चुटकी भर नमक मिलाएं. यह मिक्सचर दाग वाली जगह पर लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें. कपड़े को धूप में सुखाएं, क्योंकि सूरज की किरणें नींबू के ब्लीचिंग इफेक्ट को बढ़ाती हैं. आखिर में कपड़े को धो लें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सफेद सिरका:</strong> सफेद सिरका कपड़ों से दाग हटाने के साथ-साथ उनकी सॉफ्टनेस भी बरकरार रखता है. यह पसीने और डिओड्रेंट के कारण लगने वाले दागों को कारगर तरीके से हटाता है. इसके लिए वॉशिंग मशीन के अंतिम रिंस साइकिल में एक कप सफेद सिरका डालें. यदि हाथ से धो रहे हैं तो आखिरी बार धोने के पानी में आधा कप सिरका मिलाएं. कपड़ों को धोने के बाद धूप में सुखाएं. दरअसल, सिरका कपड़ों को मुलायम रखता है और उनकी सफेदी को लंबे समय तक बरकरार रखता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हाइड्रोजन पैरोक्साइड:</strong> हाइड्रोजन पैरोक्साइड एक शक्तिशाली ऑक्सीजन-आधारित ब्लीच है, जो जिद्दी दागों को हटाने में मदद करता है. यह अंडरआर्म के पीले दागों पर ज्यादा असरदार है. इसके लिए आधे कप पानी में एक चम्मच हाइड्रोजन पैरोक्साइड और एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. इस पेस्ट को दाग पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. कपड़े को वॉशिंग मशीन में सामान्य डिटर्जेंट के साथ धो लें. कपड़े की चमक लौट आएगी. यह बात ध्यान रखें कि इसका इस्तेमाल सिर्फ कॉटन या मिक्स कपड़ों पर करें. यह प्रयोग करने से पहले कपड़े के छोटे हिस्से पर टेस्ट जरूर करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/lifestyle/health-how-pregnancy-can-be-detect-after-having-intercourse-or-physical-relation-know-the-first-sign-2962629">शारीरिक संबंध बनाने के कितने दिन बाद चलता है प्रेग्नेंसी का पता, क्या होती है सबसे पहली पहचान?</a></strong></p>
<p><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p> .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *