<p style="text-align: justify;">गर्मी का सितम जारी है. बाहर ही नहीं घर के अंदर भी चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर रखा है. ऐसे में गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए एसी और कूलर का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन कुछ प्राकृतिक तरीकों को अपनाकर भी घर को ठंडा रखा जा सकता है. आइए इनके बारे में जानते हैं….</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विंडो का प्राॅपर इस्तेमाल करें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सभी घर में विंडो होती हैं. गर्मी में इनका प्राॅपर यूज कर घर को ठंडा रखा जा सकता है. इसके लिए गर्मी में सुबह और शाम के समय धूप न होने पर विंडो खोलकर रखें. जो घर में प्राॅपर वेंटिलेशन में मदद करता है. ठंडी हवाएं घर में जाने से ठंडक महसूस होती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>धूप को आने से रोकें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गर्मी में धूप को कमरे में आने से रोकें. इसके लिए धूप के समय विंडो और दरवाजे पर पर्दे या कपड़े डाल दें. जिससे धूप अंदर नहीं आ सके. धूप कमरे को गर्म कर सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पेड़-पाैधे लगाएं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पेड़-पाैधे हमेशा गर्मी में राहत देने का काम करते हैं. अगर आपके घर में स्पेस है तो बड़े पेड़ लगा सकते हैं. लेकिन अगर जगह कम है तो गमलों में पाैधे लगाएं. इन्हें बालकनी या फिर कमरे की खिड़की के बाहर रखें. इन पाैधों से टकराकर अंदर कमरे में ठंडी हवा आएगी. जिससे कमरे का टेम्प्रेचर कम होगा. ठंडक महसूस होगी. शाम के समय पौधों में खूब सारा पानी डालें और उन्‍हें अच्‍छी तरह से धोएं, ताकि वे गर्मी में मुरझाएं नहीं और घर को ठंडा रखने में भी मदद करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शाम के बाद छत पर डालें पानी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गर्मी के मौसम में शाम होने के बाद छत पर पानी डालने से भी घर को ठंडा रखने में मदद मिलती है. इससे दिनभर धूप से तपने वाली छत का टेम्प्रेचर कम हो जाता है. जब रात में सोते हैं तो पंखे की हवा ठंडी महसूस होती है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विंडो पर डालें गीला कपड़ा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गर्मी में विंडो पर गीला कपड़ा डाल दें. इससे बाहर से आने वाली हवा गीले कपड़े से टकराने के बाद ठंडी हो जाएगी. कमरे में ठंडी हवा आने से ठंडक महसूस होगी. टेबल फैन के सामने भी इस तरीके का इस्तेमाल किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>घर का रंग भी अहम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">घर की दीवारों का कलर भी घर को ठंडा रखने में अहम भूमिका निभाता है. इसलिए गर्मियों के मौसम में घर को ठंडे और लाइट कलर्स से रंगवाए. ये घर की दीवारों के तापमान पर असर डालता है. इसके लिए आप सफेद, नीला, हल्का हरा या क्रीम रंग करवा सकते हैं, ये गर्मी को कम महसूस कराते हैं. वहीं, छत पर सफेद चूना लगाने से भी सूरज की गर्मी कम होती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कमरे को व्यवस्थित रखें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कमरे में जरूरत का ही सामान रखें. अधिक सामान या फिर गैर व्यवस्थित रखने से भी रूट टेम्प्रेचर पर असर पड़ सकता है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/frequent-nosebleeds-connection-to-these-serious-diseases-2962982">बार-बार नाक से आ रहा है खून तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये बीमारियां</a></strong></p>
<p><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p> .