गर्मियों में पिएं तुलसी का पानी, शुगर- BP, किडनी के लिए रामबाण; मिलेंगे चौंकाने वाले फायदे

दीक्षा, हल्द्वानी: गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है. तापमान बढ़ने के साथ-साथ लोगों को कई तरह की बीमारियां होने लगती है. इससे उनका इम्यून सिस्टम कमजोर पड़ जाता है. ऐसे में लोगों को इम्यून सिस्टम मजबूत बनाने के लिए औषधीय पौधों का सेवन करना चाहिए. इससे गर्मियों में होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है.

हल्द्वानी स्थित वन अनुसंधान केंद्र में कई तरह के औषधीय पौधे लगाए गए है. रेंजर मदन सिंह बिष्ट ने बताया की गर्मियों में तुलसी, कासनी, अश्वगंधा, घृत कुमारी, मेरीगोल्ड, लैवेंडर, रोजमेरी आदि का लगातार सेवन करते रहना चाहिए. इससे हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत होता है.

विदेशों से भी लोग करते हैं संपर्क
रेंजर मदन सिंह बिष्ट ने बताया की उन्हें औषधीय पौधों की जानकारी लेने के लिए विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी लोग संपर्क करते हैं. लोगों उनसे सीजन के हिसाब से होने वाले पौधे व उनकी गुणवत्ता के बारे में जानकारी लेते हैं.

तुलसी के पानी के हैरान करने वाले फायदे
तुलसी में बहुत से औषधीय गुण होते हैं. यह बहुत से एंटीऑक्सीडेंट और रोगाणुरोधी गुणों से भरपूर होती है. तुलसी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मददगार साबित होती है. तुलसी का पानी शरीर में हो रहे तनाव को दूर करता है और शरीर स्वस्थ रहता है. वहीं, कासनी का सेवन करने से बीपी, शुगर, लीवर और किडनी से संबंधित बीमारियों को दूर किया जा सकता है.

NOTE- ख़बरों की ओवरडोज के बीच, कभी आपसे किसी ने पूछा है कि आपको क्या पसंद है? खबर पढ़ना या वीडियो देखना. इसलिए Local-18 पूछ रहा है, आपको कैसी खबरें चाहिए? फॉर्म भरने में 1 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा. क्योंकि हमारे जुड़ाव की कहीं से तो शुरुआत होगी…आइये सालों पुरानी कुछ आदतें बदलें!   यहां क्लिक करें और सर्वे में हिस्सा लें…

Tags: Haldwani news, Local18

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *