<p>बहुत जल्द गर्मियां आ रही हैं, ऐसे में अपने स्किन केयर रूटीन में थोड़ा बदलाव करने का भी समय आ गया है. धूप में निकलने से टैनिंग की प्रॉब्लम काफी बढ़ने वाली हैं, जिसकी वजह से कुछ ही दिनों में हम अपने पसंदीदा स्लीवलेस कपड़े पहने से झिझकने लगते हैं. आप सोच रहे होंगे कि धूप में तो हम सर्दियों में भी निकलते हैं, तो उस वक्त इतनी टैनिंग क्यों नहीं होती. ऐसा इसीलिए क्योंकि तब कोहरे की चादर बिच में धूप की तेज को थोड़ा कम कर देती है. आइये जानते हैं समर टैनिंग से निजात पाने के लिए कुछ होम ट्रीटमेंट्स के बारे में.</p>
<p>फेस और बॉडी को डी-टैन करने के लिए नेचुरल रेमेडीज क्या हैं?</p>
<p><strong>1. नींबू का रस और शहद का मास्क</strong></p>
<p>नींबू का रस एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है जो टैन को हल्का करने में मदद करता है. शहद त्वचा को नमी देता है जिससे स्किन सॉफ्ट होती है. एक कटोरी में एक नींबू निचोड़ें और 2 चम्मच शहद मिलाएं। इन्हें अच्छे से मिलाएं और टैन वाली जगह पर लगाएं. मास्क को लगभग 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे धो लें. जैसे ही आप त्वचा को तौलिए से पोंछेंगे आपको चमक मिलेगी.</p>
<p><strong>2. एलोवेरा जेल</strong></p>
<p>एलोवेरा का इस्तेमाल लंबे समय से एक औषधीय पौधे के रूप में किया जाता रहा है और इसके बिना स्किनकेयर लगभग अधूरा है. यह स्किन को हाइड्रेटेड रखकर आराम पहुंचाने में मदद करता है और टैनिंग को भी कम करता है. प्रभावित क्षेत्रों पर ताजा एलोवेरा जेल लगाएं और लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें.</p>
<p><strong>3. टमाटर का मास्क</strong></p>
<p>एक शोध पत्र के अनुसार, टमाटर विटामिन सी, ई और बीटा कैरोटीन से भरपूर होता है जो त्वचा को प्राकृतिक चमक देने और चमकदार बनाने में मदद करता है, जिससे उसका प्राकृतिक रंग सामने आता है. एक पके टमाटर को मुलायम गूदे में मिला लें और इसे अपनी त्वचा के टैन वाले क्षेत्रों पर लगाएं. धोने से पहले मास्क को लगभग 15-20 मिनट तक अपनी त्वचा पर लगा रहने दें.</p>
<p><strong>4. बेसन और हल्दी स्क्रब</strong></p>
<p>भारत में लगभग सभी स्किन प्रॉब्लम के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. ये सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद ‘नुस्खों’ में से एक है. बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट करने और डेड स्किन सेल्स और टैन को हटाने में मदद करता है.वहीं हल्दी चमक बिखेरती है और रंग को निखारती है. एक कटोरे में दो बड़े चम्मच बेसन, एक या दो चुटकी हल्दी पाउडर और थोड़ा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे टैन वाली जगह पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में रगड़ें और सूखने के बाद धो लें.</p>
<p><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/beauty/use-of-pumpkin-for-skin-care-and-beauty-treatment-2628303">खाने में बोरिंग लगती है कद्दू की सब्जी? तो ऐसे कर सकते हैं ब्यूटी ट्रीटमेंट में इस्तेमाल</a></p>