हुंडई क्रेटा-N लाइन (Hyundai Creta N Line) 11 मार्च को अपने आधिकारिक भारत लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है। हुंडई क्रेटा-N लाइन i20 N लाइन और वेन्यू-N लाइन के बाद भारत में दक्षिण कोरियाई ऑटो दिग्गज की तीसरी N-लाइन बैज वाली कार होगी। हुंडई इंडिया ने पहले ही 25,000 रुपये की राशि पर लोकप्रिय मिडसाइज एसयूवी के स्पोर्टियर वैरिएंट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। दिलचस्प बात यह है कि ये क्रेटा फेसलिफ्ट के लॉन्च के तुरंत बाद आ रही है, जिसकी पहले ही 75,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है।
कार लेने जा रहे लोग कर लें इंतजार, मारुति लॉन्च करने जा रही 2 गजब हाइब्रिड कारें
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को कुछ महीने पहले ही डिजाइन और फीचर्स के मामले में एक बड़ा अपडेट मिला था। वहीं, अब N-लाइन वैरिएंट के लॉन्च के साथ पूरे भारत में इसकी डिमांड और बिक्री में वृद्धि देखने की उम्मीद है। कार निर्माता ने पहले ही क्रेटा N-लाइन का डिजिटल रूप से टीजर जारी कर इसके डिजाइन का खुलासा कर दिया है। क्रेटा N-लाइन को हुंडई क्रेटा के मानक वैरिएंट की तुलना में काफी खास रोड प्रजेंस मिलता है।
हुंडई क्रेटा N-लाइन: डिजाइन
हुंडई ने एसयूवी के मानक वैरिएंट की तुलना में क्रेटा N-लाइन के बाहरी हिस्से को काफी अपडेट किया है। ऑटोमेकर का दावा है कि यह एसयूवी WRC मॉडल से इंस्पायर है। हुंडई क्रेटा-N लाइन नए डिजाइन के 18 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है। अन्य डिजाइन एलीमेंट में स्पोर्टी ट्विन-टिप एग्जॉस्ट मजल, N लाइन लोगो, साइड सिल्स पर लाल इंसर्ट, फ्रंट और रियर रेड ब्रेक कैलिपर्स और रियर रेड इंसर्ट के साथ एक स्पोर्टी स्किड प्लेट शामिल हैं।
हुंडई क्रेटा N-लाइन: कलर
हुंडई क्रेटा N-लाइन तीन मोनोटोन बाहरी कलर ऑप्शन और तीन डुअल-टोन कलर विकल्पों में भी उपलब्ध होगी। तीन मोनोटोन बाहरी कलर विकल्प एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक और टाइटन ग्रे मैट हैं।
हुंडई क्रेटा N-लाइन: इंटीरियर
हुंडई क्रेटा N-लाइन केबिन के अंदर भी काफी अपडेट होगी। एसयूवी केबिन के अंदर एक स्पोर्टी ऑल-ब्लैक थीम के साथ आएगी। यह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डुअल-डिस्प्ले के साथ आएगी। साथ ही इसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री सराउंड-व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स होंगे।
हुंडई क्रेटा N-लाइन: बुकिंग और वेटिंग पीरियड
हुंडई क्रेटा N-लाइन ऑटोमेकर की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक 25,000 की राशि में एसयूवी बुक कर सकते हैं। यह एसयूवी देश भर में ऑटोमेकर की डीलरशिप पर ऑनलाइन बुकिंग के लिए भी उपलब्ध है। हुंडई ने कहा है कि क्रेटा N-लाइन का वेटिंग पीरियड 6 से 8 सप्ताह के बीच है। एसयूवी दो वैरिएंट N8 और N10 में उपलब्ध होगी।
हुंडई क्रेटा एन लाइन: पावरट्रेन
हुंडई क्रेटा N-लाइन एसयूवी को पावर देने वाला 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड GDI पेट्रोल इंजन है, जिसे अपडेटेड स्टैंडर्ड क्रेटा में पेश किया गया था। यह टर्बो-पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स और डीसीटी यूनिट दोनों के साथ उपलब्ध होगा। हुंडई ने पावरट्रेन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है। हालांकि, उम्मीद है कि पावर मिल एसयूवी के मानक वैरिएंट के समान ही पावर और टॉर्क आउटपुट देगा।
हुंडई क्रेटा एन लाइन: सेफ्टी
हुंडई क्रेटा के मानक वैरिएंट की तरह N-लाइन मॉडल भी एडवांस तकनीक से लैस हैं। इस एसयूवी के सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC) आदि शामिल होंगे। हुंडई ने कहा है कि यह एसयूवी 70 से अधिक एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी।
भारतीय लोग ताबड़तोड़ खरीद रहे कार और बाइक, ऑटो मार्केट में आई तगड़ी उछाल