अगर आप भी कई दिनों से नया फोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह बिलकुल सही मौका है. Samsung Galaxy S24 Ultra 5G अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भारी छूट के साथ उपलब्ध है. सैमसंग का यह पिछली पीढ़ी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जिसमें S पेन सपोर्ट, क्वाड कैमरा सेटअप, AMOLED डिस्प्ले और Galaxy AI जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल हैं, अब Amazon पर अपनी अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है. ऐसे में अगर आप Samsung स्मार्टफोन्स के दीवाने हैं और आपका बजट करीब ₹85,000 के आसपास है तो यह डील आपके लिए फायदेमंद हो सकती है.
Samsung Galaxy S24 Ultra पर धांसू डिस्काउंट
सैमसंग का प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra(12GB + 256GB वेरिएंट) को ₹1,29,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब भारी छूट के बाद अब ये मात्र ₹84,999 में उपलब्ध है. यानी ग्राहकों को सीधा 37 प्रतिशत की बड़ी छूट मिल रही है.
अगर आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ₹4,249 तक का कैशबैक भी अमेजन पे बैलेंस में मिल सकता है. इसके अलावा, नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी उपलब्ध है जिससे भुगतान को आसान किस्तों में बांटा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: फोन है या पावरबैंक! 7550mAh की बैटरी के साथ आ रहा POCO F7, जानें कीमत और फीचर्स
अगर आप पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें ₹61,150 तक का ट्रेड-इन बोनस भी मिल सकता है, जो पुराने फोन की स्थिति और मॉडल पर निर्भर करेगा. यह ऑफर फिलहाल टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम वेरिएंट पर लागू है.
Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स
डिवाइस में 6.8 इंच का QHD+ AMOLED पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. साथ ही, इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 12GB तक LPDDR5X रैम दी गई है. 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह डिवाइस लंबे समय तक बैकअप देने में सक्षम है.
डिवाइस में कई AI फीचर्स भी शामिल हैं, जैसे इंटरप्रेटर, लाइव ट्रांसलेट, सर्कल टू सर्च आदि. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप लेंस, 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.
यह भी पढ़ें: 15 हजार से कम में तगड़े फीचर्स के साथ इस हफ्ते लॉन्च हो रहे दो स्मार्टफोन
.