मुंबई. ग्रैमी अवॉर्ड विनर रिकी केज ने हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट के एक बजट होटल रुके थे. इस दौरान उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उन्होंने होटल प्रबंधन और स्टाफ के व्यवहार पर आपत्ति जताई. साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया. रिकी म्यूजिक कंपोजर हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जिस होटल के कमरे में वह ठहरे थे, उसमें कॉकरेच थे और टॉयलेट गंदे थे. उन्होंने कहा कि पहले भी उनके साथ ऐसा हुआ था. लेकिन दूसरी बार भी जब इस होटल में रुके तो उन्होंने इसके वीडियो बनाए शेयर किए.
रिकी केज ने लिख,”मुंबई में एयरपोर्ट के जिंजर होटल में ठहरा हुआ हूं. टाटा का बहुत बड़ा फैन हूं इसलिए सोचा कि उनके होटल में रुकना बेहतर होगा. पहले भी एक बार बुरा अनुभव हुआ था. उन्हें दूसरा मौका दिया. दुर्भाग्य से- चेक-इन काउंटर से अनट्रेन्ड स्टाफ, कमरे में कॉकरोच, बेतरतीब प्लंबिंग, लॉन्ड्री मेन की गैर-मौजदूगी, गंदे टॉयलेट.”

रिकी केज का ट्वीट.
रिकी केज ने होटल के कमरे से एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें एक कॉकरोच को चलते देखा जा सकता है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि उन्हें सिंगल ऑक्यूपेंसी रूम चाहिए था. उन्होंने अगले ट्वीट में बताया कि जब उन्होंने एक्स पर इस घटना को शेयर किया, तो होटल ने उनके कमरे की चाबी को डिएक्टिव कर दिया. उन्होंने लिखा, “असभ्य, धमकी भरी सेवा, और अब प्रतिशोध.”
A happy wandering cockroach in my room @stayatginger hotel at Mumbai Airport. I was told it would be a single occupancy room. Hahhaha. pic.twitter.com/uVqJapAZxR
— Ricky Kej (@rickykej) March 15, 2024
पॉपुलर म्यूजिक कंपोज रिकी केज ने आगे लिखा कि भले ही उन्होंने होटल से चेकआउट कर लिया, लेकिन परेशानी खत्म होती नहीं दिख रही. उन्हें होटल से एक कपड़े धोने का बिल मिला. उन्होंने बताया कि कई कॉल के बाद लॉन्ड्री वाला 45 मिनट देरी से आया. उन्होंने होटल चेन से यह जांच करने का आग्रह किया कि उनकी सर्विस में कई तरह की खामियां हैं, उसकी जांच करें.
.
Tags: Bollywood news, Music
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 14:15 IST