गंगू रामसे ने दुनिया को कहा अलविदा

Gangu Ramsay Death: फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर आ रही है. बॉलीवुड के दिग्गज सिनेमेटोग्राफर गंगू रामसे अब हमारे बीच नहीं रहे. गंगू रामसे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आज सुबह 8 बजे उन्होंने कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली. वो 83 के थे. उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके परिवार के मुताबिक, आज 2 बजे ओशिवारा श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफर गंगू रामसे का निधन
गंगू रामसे प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एफ.यू. रामसे के दूसरे बेटे थे. परिवार ने एख बयान जारी कर उनके निधन के बारे में बताया. परिवार के अनुसार, वो पिछले एक महीने से कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से जूझ रहे थे. बयान में फैमिली ने कहा, बहुत दुख के साथ, हम रामसे ब्रदर्स में से एक, प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर, फिल्म निर्माता, निर्माता और एफ.यू. रामसे के दूसरे सबसे बड़े बेटे गंगू रामसे के निधन के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने आज सुबह 8 बजे, 83 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. पिछले एक मंथ से वो कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया था.

गंगू रामसे ने इन फिल्मों में किया था काम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गंगू रामसे ने करीब 50 से अधिक फिल्मों में सिनेमैटोग्राफी किया था. इसमें वीराना, पुराना मंदिर, पुरानी हवेली, खोज, दो गज जमीन के नीचे, तहखाना, बंद दरवाजा जैसी मूवीज शामिल है. उन्होंने फिल्म आशिक आवारा के लिए काम किया था और ये फिल्म सैफ अली खान की पहली मूवी थी. वहीं, उन्होंने बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के साथ कई मूवीज में काम किया था, जिसमें खिलाड़ियों का खिलाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी जैसी फिल्में है.

अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी से पहले झेले 2-3 ब्रेकअप्स, बड़े मियां छोटे मियां स्टार ने कहा- उस समय बहुत गुस्सा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *