खूब सस्ता हो गया 6000mAh बैटरी वाला धाकड़ फोन, कीमत में ऐसी कटौती देख हर कोई हुई लहालोट!

हाइलाइट्स

मोटोरोला के इस 5जी फोन में 6.5-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है.
पावर के लिए मोटोरोला के Moto G54 5G फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है.
कैमरा फीचर्स की बात करें तो मोटो G54 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.

फ्लिपकार्ट पर मंथ एंड मोबाइल फेस्ट सेल चल रही है, और सेल में ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक डिस्काउंट का फायदा दिया जाएगा. यहां से कई फोन को बढ़ियां ऑफर पर भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें से एक मोटो G54 5G भी है. मोटोरोला का ये फोन कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर इसके लिए अलग से बैनर लाइव हुआ है जिसके तहत मोटो G54 5G (128GB) को 21,999 रुपये के बजाए 13,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. अगर आप खरीदारी करने के लिए ICICI बैंक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा. वहीं आप फोन फोन को 2,334 रुपये प्रति महीने की EMI पर भी खरीद सकते हैं.

ये फोन की सबसे खास बात इसका 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6000mAh बैटरी है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस….

ये भी पढ़ें-फोन में छुपी होती है एक सीक्रेट Setting, ऑन किया तो एकदम नया हो जाएगा मोबाइल, नहीं जानते लोग

मोटोरोला के इस 5जी फोन में 6.5-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, और ये 120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. मोटो G54 5G एंड्रॉयड 13 पर My UI 5.0 के साथ काम करता है.

स्मार्टफोन में 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. मोटोरोला G54 5G में 12GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 SoC मिलता है.

ये भी पढ़ें- आपकी एक गलती से चिथड़े-चिथड़े हो सकते हैं Washing Machine के पुर्जे, कंपनी मना करते थक गई, नहीं मानते लोग

मिलेगा डुअल रियर कैमरा
कैमरा फीचर्स की बात करें तो मोटो G54 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें क्वाड पिक्सेल टेक्नोलॉजी और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है. प्राइमरी कैमरे के साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए मोटोरोला के Moto G54 5G फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह फास्ट चार्जिंग की मदद से महज 66 मिनट में बैटरी को 0 से 90% तक चार्ज कर सकता है.

Tags: Flipkart, Motorola

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *