खुशखबरी! सस्ते हुए ओला के ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 80 हजार वाला अब सिर्फ ₹69,999 में मिलेगा; सीधे ₹10,000 की कटौती

ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कटौती की घोषणा की है। अब प्राइस अपडेट के बाद ओला S1 X 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) के बजाय 69,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। घरेलू इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता ने ओला S1 X के सभी तीन वैरिएंट की कीमत में 4,000 से 10,000 रुपये के बीच कटौती की है। साथ ही ईवी दिग्गज ने कहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग उसकी वेबसाइट पर पहले से ही खुली है। इसकी डिलीवरी अगले सप्ताह से शुरू होगी।

अब फिर मचेगी लूट! आ गया इस मोस्ट-डिमांडिंग 8-सीटर टोयोटा MPV का नया गजब वैरिएंट

कीमत में हुई कटौती

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का दावा है कि कीमत में यह कटौती उपभोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर को और अधिक किफायती बना देगी। अंततः पूरे भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाने में तेजी लाएगी। ओला S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी पैक विकल्पों के आधार पर तीन अलग-अलग वैरिएंट में उपलब्ध है। जहां 2 kWh बैटरी से चलने वाले वैरिएंट की कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) के बजाय सिर्फ 69,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, 3 kWh बैटरी पैक वैरिएंट की कीमत अब 89,999 रुपये से घटकर 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।

सबसे किफायती ई-स्कूटर S1 X ईवी

ओला S1 X ईवी निर्माता के प्रोडक्ट की X1 रेंज में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में आता है। लाइनअप में अन्य मॉडल फ्लैगशिप S1 Pro, S1 Air और S1X+ हैं, जबकि ईवी निर्माता ने अपने स्कूटरों की रेंज के साथ भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को अपनाने में तेजी लाई है। इसके साथ अब कंपनी अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के साथ भारत में तेजी से बढ़ते बाजार का एक बड़ा हिस्सा हासिल करने का लक्ष्य बना रही है।

चार ई-मोटरसाइकिलों पर काम

ओला इलेक्ट्रिक चार अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों पर काम कर रही है, जो 2024 के अंत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी पहले ही चार अलग-अलग कॉन्सेप्ट मोटरसाइकिलों का प्रदर्शन कर चुकी है और वर्तमान में वे डेवलपमेंट प्रॉसेस में हैं। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक एक इलेक्ट्रिक कार पर भी काम कर रही है।

₹5.54 लाख की इस कार को लोगों ने खरीद-खरीदकर बना दिया नंबर-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *