खाना खाते या बोलते समय कट जाए जीभ-गाल, राहत पाने के लिए 5 घरेलू उपाय करें फॉलो

Home Remedies For Oral Injury: बच्चों से लेकर बड़ों तक में ओरल इंजरी जैसे मुंह में कट या छाले होना बहुत सामान्य है. कई बार ये खाना खाते या बोलते समय भी अचानक हो सकती हैं. इस स्थिति में ब्लड अधिक निकलता है. दअसल, हमारे मुंह में स्पेस कम होता है, लेकिन इसमें ब्लड वेसल्स अधिक होते हैं. इसका सीधा मतलब है कि यदि इसमें हल्की सी भी चोट लगती है तो अधिक ब्लीडिंग होती है. अधिकतर ओरल इंजरीज गंभीर नहीं होती और उनका उपचार घर पर किया जा सकता है. हालांकि, इसकी उचित देखभाल जरूरी है, ताकि इंफेक्शन न होने पाए. आइए जानते हैं ओरल इंजरी को ठीक करने के घरेलू उपायों के बारे में-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *