अगर आप निकट भविष्य में सनरूफ से लैस बजट सेगमेंट की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। भारतीय ग्राहक बीते कुछ सालों से सनरूफ वाली कारों को खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि सामान्य तौर पर सनरूफ से लैस कारें थोड़ी महंगी होती हैं। हालांकि, अब कई कंपनियां अपनी बजट सेगमेंट की कारों में भी सनरूफ ऑफर करने लगी हैं। बजट सेगमेंट वाली सनरूफ से लैस कारों में टाटा अल्ट्रोज, किया सोनेट, हुंडई एक्सटर, टाटा पंच और हुंडई i20 के खास वेरिएंट शामिल हैं। बता दें कि इन सभी कारों की कीमत 9 लाख रुपये से कम है। आइए जानते हैं सनरूफ से लैस 3 सेगमेंट वाली मॉडल के बारे में विस्तार से।
1.Tata Altroz
अगर आप बजट सेगमेंट में सनरूफ वाली कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। टाटा अल्ट्रोज के XM (S) पैट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट में ग्राहकों को सनरूफ का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि टाटा अल्ट्रोज के इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.45 लाख रुपये है।
एक झटके में ₹1 लाख तक सस्ती हो गई ये कार, जानिए खासियत
2. Kia Sonet
बजट सेगमेंट में सनरूफ वाली कार खरीदनी है तो ग्राहकों के लिए किया सोनेट का HTE (0) वेरिएंट एक शानदार विकल्प है। बता दें कि 1.2 लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन वाली इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये है।
स्कॉर्पियो खरीदने पर महिंद्रा दे रही फ्लैट ₹100000 तक कैश डिस्काउंट
3. Hyundai Exter
अगर आप सनरूफ से लैस सस्ती कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हुंडई एक्सटर आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है। बता दें कि हुंडई एक्सटर के XE वेरिएंट में ग्राहकों को सनरूफ का ऑप्शन मिलता है। हुंडई एक्सटर के 1.2 लीटर पैट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.23 लाख रुपये है।