खरीदनी है नई कार तो बजट रखिए तैयार, नए अंदाज में होने वाली है मारुति स्विफ्ट की एंट्री; खरीदने की मचेगी लूट!

अगर आप अगले कुछ महीनो में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी टॉप सेलिंग कार स्विफ्ट का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि अपडेटेड मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कार के केबिन को मॉडर्न और प्रीमियम टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा। इसके अलावा, कार में पावरट्रेन के तौर पर एक नया 1.2 लीटर Z-सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। आइए जानते हैं क्या कुछ बदल सकता है अपडेटेड मारुति सुजुकी स्विफ्ट में।

कुछ ऐसा हो सकता है कार का पावरट्रेन

अगर अपडेटेड मारुति स्विफ्ट के पावरट्रेन की बात करें तो यह 82bhp की अधिकतम पावर और 182Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। इसके अलावा, कंपनी इसमें सीएनजी-स्पेक वेरिएंट भी पेश कर सकती है। कार के इंजन को मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ जोड़ा जाएगा। हालांकि, अब तक कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।

हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली इस SUV पर आया ₹1.10 लाख तक का डिस्काउंट

इतना बदल जाएगा कार का केबिन

दूसरी ओर अगर इंटीरियर की बात करें तो इसमें कंपनी अपडेटेड एंड्रॉयड और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एक नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड, एक नया एसी इवेंट और ADAS टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। बता दें कि मार्केट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 और टाटा टियागो जैसी कारों से होता है।

अपना बजट रखिए तैयार! लॉन्च होने की तैयारी कर रही ये 3 नई MPV

कुछ ऐसा हो सकता है कर का डिजाइन

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपडेटेड मारुति सुजुकी स्विफ्ट में नया एलइडी डीआरएल दिया जाएगा। इसके अलावा, कार के अलॉय व्हील में भी बदलाव होने की संभावना है। वहीं, अपकमिंग अपडेटेड स्विफ्ट में नया एलईडी दिया जाएगा। दूसरी ओर कार की सेफ्टी के लिए अपडेटेड स्विफ्ट में 360-डिग्री कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *