खरीदनी है नई इलेक्ट्रिक कार तो पैसा रखिए तैयार! 5 नई EV लॉन्च करने की तैयारी में मारुति सुजुकी; देखें पूरी डिटेल्स

बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कार खरीदने की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कार मार्केट में अभी टाटा मोटर्स का एकछत्र दबदबा है। भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 70 पर्सेंट से अधिक मार्केट पर टाटा मोटर्स का कब्जा है। इसी क्रम में अब भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) साल 2031 तक 5 नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस लिस्ट में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी eVX भी शामिल है जिसके साल 2025 में लॉन्च होने की संभावना है।

अपना बजट रखिए तैयार, नए अंदाज में होने वाली है मारुति स्विफ्ट की एंट्री

ये रही अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट

बता दें कि कंपनी की अपकमिंग मारुति सुजुकी eVX 60 kWh की बैट्री पैक से लैस होगी जो लगभग 550 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है। इसके अलावा, कंपनी आने वाले सालों में YMC कोडनेम वाली नई इलेक्ट्रिक MPV को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दूसरी ओर कंपनी साल 2027 के आसपास एक अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक हैचबैक भी लाने जा रही है जो eWX प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। वहीं, कंपनी जिम्नी स्टाइल वाली इलेक्ट्रिक ऑफ-रोड एसयूवी पर भी काम कर रही है।

हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली इस SUV पर आया ₹1.10 लाख तक का डिस्काउंट

ICE सेगमेंट में राज करती है मारुति सुजुकी

बता दें कि बीते कुछ सालों में मारुति सुजुकी में अपने ICE पोर्टफोलियो को मजबूत बनाया है। कंपनी में इस दौरान भारतीय मार्केट में मारुति ब्रेजा कॉम्पैक्ट एसयूवी, फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी और ग्रैंड विटारा जैसी कारों को लॉन्च किया है। बता दें कि मारुति सुजुकी बीते फाइनेंशियल ईयर में सबसे अधिक बिकने वाली यूटिलिटी व्हीकल (UV) निर्माता कंपनी बनी थी। इस दौरान मारुति सुजुकी ने 6,42,296 यूनिट UV की बिक्री दर्ज की थी। इसके अलावा, कंपनी की मारुति सुजुकी वैगनआर और डिजायर भी देश की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *