खतरे में iphone, पेगासस जैसे स्पाईवेयर से हो सकता है अटैक, भारत सहित 91 देश निशाने पर

हाइलाइट्स

ऐपल ने कुछ यूजर्स को भेजे हैं थ्रेट नोटिफिकेशन.
विशेष व्‍यक्तियों को बनाया जा रहा है निशाना.
पिछले साल भी कई लोगों को मिला था यह नोटिफिकेशन.

नई दिल्‍ली. Apple ने भारत समेत 91 देशों के यूजर्स को नए स्पाईवेयर हमले को लेकर चेतावनी जारी की है. पेगासस जैसे इस स्पाईवेयर का इस्तेमाल सलेक्टेड यूजर्स को टारगेट बना कर किया जा रहा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ऐपल ने यूजर्स को भेजे ईमेल में कहा है कि यह स्पाईवेयर अटैक आईफोन यूजर्स के लिए खतरा साबित हो सकता है और इससे iPhone को रिमोटली कंप्रोमाइज किया जा सकता है.

वहीं, इंडियन एक्‍सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में ऐपल ने ये थ्रेट नोटिफिकेशन ईमेल 11 अप्रेल की रात 12:30 बजे भेजे हैं. ईमेल का सब्‍जेक्‍ट है “अलर्ट, ऐपल ने आपके आईफोन को टार्गेट कर भेजे गए एक मर्सेनरी स्‍पाईवेयर को डिटेक्‍ट किया है.” ईमेल में लिखा गया है, “इस अटैक से आपका आईफोन हैक हो सकता है. यह अटैक खासकर आपको निशाना बनाकर हो सकता है और इसकी वजह आपका नाम और आपका काम दोनों हो सकते हैं. हालांकि, ऐसे हमलों का पता लगाते समय पूर्ण निश्चितता के साथ कुछ भी कहना संभव नहीं है, ऐपल ने पूरे भरोसे के साथ यह चेतावनी दी है, कृपया इसे गंभीरता से लें.”

ये भी पढ़ें- भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हुआ डाउन, यूजर्स को साइट एक्सेस करने में हो रही दिक्कत

काफी खतरनाक है अटैक
ऐपल ने थ्रेट मेल में बताया है कि मर्सेनरी स्‍पाईवेयर अटैक, जैसे कि एनएसओ ग्रुप के पेगासस का इस्तेमाल करने वाले हमले, आमतौर पर बहुत कम होते हैं और बहुत परिष्कृत होते हैं. इस तरह के अटैक में लाखों डॉलर का खर्चा होता है और इन्हें बहुत कम लोगों के खिलाफ ही इस्तेमाल किया जाता है. ऐपल ने यूजर्स को सावधान रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही मिलने वाले सभी लिंक को लेकर सजग रहने को भी कहा है. साथ ही अनजान लोगों से मिलने वाले किसी भी लिंक या अटैचमेंट को ना खोलने की भी सलाह दी है.

ये भी पढ़ें- Android फोन्स के लिए गूगल ने जारी किया बड़ा फीचर, बंद होने पर भी खोजे जा सकेंगे गुम हुए डिवाइस, ऐसे करता है काम

2021 से भेजना शुरू किया है थ्रेट नोटिफिकेशन
ऐपल ने इस तरह के थ्रेट नोटिफिकेशन 2021 में भेजना शुरू किया था. तब सेलेकर अभी तक 150 देशों में इस तरह के ईमेल रिसीव हो चुके हैं. पिछले साल भी कई  भारतीय आईफोन यूजर्स को यह नोटिफिकेशन मिला था. कइ नेताओं को मिले इस थ्रेट नोटिफिकेशन से देश में काफी हंगामा मचा था.

Tags: Apple, Iphone, Spyware

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *