How to make phone feel new: काफी सारे लोग ऐसे हैं जो अपना फोन कुछ समय चलाने के बाद ही बदल देते हैं. कुछ लोग ऐसा अपने शौक के चलते करते हैं. तो काफी सारे ऐसे लोग भी होते हैं, जिन्हें फोन स्लो लगने लगता है या कुछ दिक्कत करने लगता है. लेकिन, यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि फोन में थोड़े बहुत बदलाव करके ही इसे नए जैसा बनाया जा सकता है. इससे स्लो होने जैसी दिक्कतें भी दूर हो जाती हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप पुराने फोन को नए जैसा बना सकते हैं. ताकी आपको नया फोन न खरीदना पड़े.