नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड (India vs England) टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो रही है. टेस्ट सीरीज से पहले रविवार 21 जनवरी को इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा था, जब धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) पर्सनल कारणों की वजह से टीम से बाहर हो गए थे. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (kevin Pieterson) ने हैरी ब्रूक के टेस्ट सीरीज से बाहर होने को तगड़ा झटका बताया है. उन्होंने सोशल मीडिय पर इसे लेकर रिएक्ट किया.
केविन पीटरसन ने अपने एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा,” सबसे पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मुझे आशा है कि सबसे हैरी ब्रुक और उसके परिवार के साथ सबकुछ ठीक है. दूसरी यह कि हैरी के बाहर होने के बाद इंग्लैंड की उम्मीदें थोड़ी खत्म हो गई है. क्योंकि बैजबॉल में हैरी ब्रूक एक शानदार स्टार हैं.” बता दें कि हैरी ने इंग्लैंड के लिए अब तक 12 टेस्ट मैचों की 20 इनिंग्स में 62 के औसत से रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक कुल 1181 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट करीब 91 का रहा है. 4 शतक भी लगा चुके हैं.
Ind vs Eng: टीम इंडिया पर हावी रहा है इंग्लैंड, आंकड़े देख शर्मा जाएंगे रोहित, 131 मैच में सिर्फ…
डेन लॉरेंस को मिला मौका
हैरी ब्रूक के बाहर होने पर डेन लॉरेंस को टीम में मौका दिया गया है. तीन साल पहले डेन लॉरेंस 2021 में टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करने वाली टीम का हिस्सा थे. उन्होंने चार में से दो टेस्ट खेले थे. चौथा टेस्ट उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जहां पहली इनिंग में उन्होंने 46 और दूसरी इनिंग में 50 रन मारे थे.
स्टार स्पोर्ट्स पर नहीं, इस चैनल पर होगा Ind vs Eng के Live मैचों का प्रसारण, कब शुरू होंगे मुकाबले?
ऐसी है इंग्लैंड की पूरी टीम- बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, डेन लॉरेंस, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड
.
Tags: India Vs England, Kevin Pieterson
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 12:00 IST