मनमोहन सेजू/बाड़मेरः- कहते हैं कि एक बच्चे के लिए उनके पिता और माता का साथ और आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं होता है. पिता की अंगुली पकड़कर बच्चा ना केवल दुनिया देखता है, बल्कि उनके आशीर्वाद से दुनिया जीत भी सकता है. आज हम एक ऐसे ही बच्चे के बारे में बताने वाले हैं, जिसका बचपन में ही मां के गुजरने के बाद दादा-दादी ने पालन-पोषण कर बड़ा किया और आज महज 21 साल की उम्र में उसने देश-दुनिया में अपना नाम कमाया है.
आवाज के हैं लाखों दीवाने
आज हम पश्चिमी राजस्थान के ऐसे फनकार के बारे में बात कर रहे हैं, जिनकी आवाज के लाखों दीवाने है. लेकिन पहली बार उनके पिता ने ही उन्हें मौका और मंच दिया था. अनिल नागौरी पूरे राजस्थान में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने भजनों की वजह से देशभर में अपनी पहचान बना चुके अनिल नागौरी ने बाड़मेर के प्रवास के दौरान अपनी जिंदगी के सफर के बारे में बताते हुए बोला कि उनके पिता ही उनके पहले गुरु हैं.
6 साल की उम्र में मां का हुआ निधन
अनिल लोकल 18 को बताते हैं कि नागौर के सथेरण में अपने गांव में बचपन गुजारा. साल 2003 में जन्म के बाद 6 साल की उम्र में मां के निधन के बाद अपने भजन गायक पिता के साथ भजन संध्या में जाता रहा. पहली बार 13 साल की उम्र में उन्होंने एक गाना गाया, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया. अनिल नागौरी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 30 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
40 लाख से अधिक लोगों ने देखा गाना
अनिल नागौरी Local 18 को आगे बताते हैं कि उनके भजन करने की शुरूआत 6 साल की उम्र में हुई. उन्होंने कहा कि जब पापा के साथ जाता था, तब शुरुआत में मंजीरे बजाता था. 13 साल की उम्र तक पापा के साथ ही भजन गाया करता था. इसी दौरान बालोतरा में एक कार्यक्रम में मैंने ‘लीलो लीलो घोड़ो बाबा रामदेव जी रो’ गाना गाया और महज 4 दिन में ही 40 लाख से अधिक लोगों ने इसको देखा.
ये भी पढ़ें:- बैठी पंख पसार…सपने में आई मां चामुंडा, चील बनकर पाकिस्तान के हमले से बचाया किला, रोचक है कहानी
‘लिख दो म्हारे रोम रोम’ गाना सबसे पसंदीदा
वह बताते है कि ‘क्या लेकर आया बंदा, क्या लेकर जाएगा, लिख दो म्हारे रोम रोम में’ सहित उनके डेढ़ दर्जन ऐसे भजन हैं, जिसकी डिमांड हर कार्यक्रम में रहती है. वह बताते हैं कि पुराने भजन व संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रहा हूं. लोगों का प्यार है, जिसकी बदौलत उन्होंने कम समय में ही इतना नाम दिया है.
.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news, Singer, Success Story
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 12:53 IST