कौन हैं अमेरिकी हसीना अनीता वर्मा ललियन? भारतीय मूल की रियल एस्टेट टाइकून ने ₹428 करोड़ में की डेटा सेंटर डील

Last Updated:

Anita Verma Lallian: हाल ही में अनीता वर्मा ललियन ने 51 मिलियन डॉलर की डेटा सेंटर डील पूरी की है. पिछले साल वह अमेरिकन-कैनेडियन एक्टर मैथ्यू पैरी का लॉस एंजिल्स का घर खरीद सुर्खियों में आई थी.

कौन हैं अमेरिकी हसीना अनीता वर्मा ललियन? 428 करोड़ में की डेटा सेंटर डील

अनीता वर्मा ललियन (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @ anitavermalallian)

हाइलाइट्स

  • अनीता वर्मा ललियन ने 428 करोड़ की डेटा सेंटर डील की है.
  • अनीता ने 2024 में मैथ्यू पैरी का लॉस एंजिल्स का घर खरीदा था.
  • अनीता ने कैमलबैक प्रोडक्शन्स नामक फिल्म कंपनी शुरू की.

Anita Verma Lallian: भारतीय मूल की रियल एस्टेट टाइकून और फिल्म निर्माता अनीता वर्मा ललियन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, भारतीय मूल की अमेरिकी हसीना ललियन ने हाल ही में 51 मिलियन डॉलर (428 करोड़ 40 लाख रुपये) की डेटा सेंटर डील पूरी की है. यह डील एरिजोना में उनकी कंपनी एरिजोना लैंड कंसल्टिंग (ALC) के जरिए हुई है. इस डील में सिलिकॉन वैली के मशहूर निवेशक चमथ पालीहापितिया और दूसरे निवेशकों ने भी हिस्सा लिया.

पिछले साल ललियन ने अमेरिकन-कैनेडियन एक्टर मैथ्यू पैरी का लॉस एंजिल्स का घर खरीद लिया था. उन्होंने 8.55 मिलियन अमेरिकी डॉलर (71 करोड़) में दिवंगत एक्टर का घर खरीदकर सुर्खियों में आई थी. उन्होंने इस घर में प्रवेश से पहले हिंदू रीति-रिवाज से पूजा भी की थी.

VC चमथ पालीहापिटिया ने किया है निवेश
सिलिकॉन वैली के प्रमुख वेंचर कैपिटलिस्ट (VC) चमथ पालीहापितिया ने एरिजोना में एक लैंड में निवेश किया है. इस साइट का इस्तेमाल डेटा सेंटर्स के लिए किया जा सकता है क्योंकि यहां 1,500 मेगावाट बिजली की एक्सेस हो सकता है. पालीहापिटिया ने एरिजोना लैंड कंसल्टिंग की सीईओ अनीता वर्मा-ललियन और दूसरे निवेशकों के साथ मिलकर फीनिक्स के पश्चिम में स्थित 2,100 एकड़ (850 हेक्टेयर) जमीन खरीदी है.

माता-पिता ने बनाई थी वर्मालैंड
अपने माता-पिता से प्रेरित होकर अनीता वर्मा रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी. उनके पिता कुलदीप वर्मा एक इंजीनियर और माता बिनु वर्मा एक डॉक्टर हैं. दोनों भारत से अमेरिका आए और एरिजोना में वर्मालैंड नाम से एक लैंड बैंकिंग कंपनी की स्थापना की. अनीता ने अपना एरिजोना लैंड कंसल्टिंग नाम से अपना वेंचर शुरू किया. उन्होंने 2023 में कैमलबैक प्रोडक्शन्स नामक एक फिल्म प्रोडक्शन कंपनी भी शुरू की.

चैरिटेबल फाउंडेशन के जरिए कर रहीं समाज सेवा
अनीता ने यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया से एमबीए की पढ़ाई पूरी की. उन्होंने साल 2004 में यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना से बैचलर ऑफ साइंस इव बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की. अनीता और उनकी बहन जेनिफर ने वर्मा चैरिटेबल फाउंडेशन की स्थापना की, जिसका मकसद भारत में 100 छात्रों को छात्रवृत्ति देना और फीनिक्स में एक सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करना है.

authorimg

vinoy jha

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें

homebusiness

कौन हैं अमेरिकी हसीना अनीता वर्मा ललियन? 428 करोड़ में की डेटा सेंटर डील

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *