कौन हैं ‘अनुपमा’ के रियल लाइफ ‘अनुज’? एक्ट्रेस ने जमकर की तारीफ, बोलीं- ‘इनके जैसा कोई नहीं..’

नई दिल्ली.  रूपाली गांगुली इन दिनों टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में नजर आ रही हैं. ‘अनुपमा’ से एक्ट्रेस ने घर-घर में पहचान बनाई. ‘अनुपमा’ शुरुआत से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस सीरियल में एक्ट्रेस रूपाली गांगुली एक ऐसी हाउस वाइफ के किरदार में नजर आती हैं जो सबकुछ बखूबी मैनेज करती है. वह जहां एक तरफ अपने घर और बच्चों का बेहतरीन तरीके से ध्यान रखती है, वहीं ज्यादा पढ़ी-लिखी न होने के बावजूद सफल बिजनेस वुमन भी है. ‘अनुपमा’ से रूपाली गांगुली भले ही काफी अलग हों, लेकिन दोनों में एक चीज कॉमन है. एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भी रियल लाइफ में एक मल्टी टास्कर हैं. 

हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि वह कैसे सबकुछ एक साथ मैनेज करती हैं. वह पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को बखूबी बैलेंस करने के बारे में कहती हैं कि अगर आपके पास एक सपोर्टिव पार्टनर हो, तो कुछ भी मुश्किल नहीं है. रूपाली ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें वह अपनी वैनिटी में तैयार होती दिख रही हैं. रील के जरिए ही एक्ट्रेस ने अपने पति की तारीफ भी कर डाली. 

‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ एक्ट्रेस फिल्म ‘बंटी और बबली’ के गाने ‘कजरा रे कजरा रे’ पर एक्सप्रेशन देती नजर आती हैं. ये रील शेयर करते हुए एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर लिखती हैं, ‘ जब आपके पास अश्विन वर्मा जैसा सपोर्टिव पार्टनर हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं है’.  

 

एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने फरवरी 2013 में बिजनेसमैन अश्विन वर्मा से शादी की थी. इस कपल का एक बेटा भी है. शादी के बंधन में बंधने से पहले अश्विन और रूपाली ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था.

Tags: Entertainment news., Rupali Ganguly

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *