हाइलाइट्स
श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में 95 रन की पारी खेली
केकेआर ने अपने कप्तान का गर्माजोशी से स्वागत किया
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल के आगामी सीजन के लिए अपनी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्रेनिंग कैंप से जुड़ गए हैं. श्रेयस को हाल में बीसीसीआई ने अपने सालाना कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था. इसके बाद वह रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुंबई की ओर से विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए नजर आए जहां उन्होंने दूसरी पारी में शानदार 95 रन बनाए. श्रेयस एक साल बाद आईपीएल में लौट रहे हैं. पिछले सीजन पीठ दर्द की वजह से वह नहीं खेल पाए थे. इस बार भी उनका शुरुआती मैचों में खेलना संदिग्ध लग रहा था.
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कोलकाता में पहुंचने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की है. यह 29 वर्षीय बल्लेबाज पीठ के ऑपरेशन के कारण पिछले साल आईपीएल में नहीं खेल पाया था. उन्होंने सितंबर में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन पीठ दर्द उन्हें परेशान करता रहा. वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में खेले थे लेकिन इसके बाद उनकी पीठ में दर्द होने लग गया था. उन्हें बाकी बचे तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था.
नहीं बनना पाकिस्तान का कोच! वॉटसन के बाद सैमी ने भी किया इनकार, मुश्किल में पीसीबी
श्रेयस अय्यर मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में नहीं खेल पाए थे लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में वह टीम का हिस्सा थे. विदर्भ के खिलाफ फाइनल में वह पीठ दर्द से परेशान रहे. इस कारण वह मैच के अंतिम दो दिन मैदान पर नहीं उतरे. केकेआर आईपीएल में अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ईडन गार्डंस में खेलेगा. श्रेयस अय्यर ने 101 आईपीएल मैचों में 2776 रन बनाए हैं.
श्रेयस और ईशान से बीसीसीआई ने छीना कॉन्ट्रेक्ट
इससे पहले बीसीसीआई के रणजी मैचों में खेलने के निर्देश को अनदेखा करने पर बोर्ड ने श्रेयस से कॉन्ट्रेक्ट छीन लिया. श्रेयस को हाल में रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने मैच से एक दिन पहले पीठ में दर्द का बहाना बनाकर अपना नाम वापस ले लिया था. यह बीसीसीआई को नागवार गुजरा. भारतीय बोर्ड ने ईशान किशन से भी कॉन्ट्रेक्ट छीन लिया था. ईशान ने भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निर्देशों की अनदेखी की.
श्रेयस अय्यर के डिप्टी होंगे नितीश राणा
श्रेयस अय्यर केकेआर टीम की इस बार कप्तानी करेंगे. पिछली बार नितीश राणा ने केकेआर टीम की अगुआई की थी. राणा इस समय श्रेयस के डिप्टी होंगे. केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कुछ दिन पहले श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाए जाने का ऐलान किया था.
.
Tags: IPL, KKR, Kolkata Knight Riders, Shreyas iyer
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 20:47 IST