03

डायबेटिक न्यूरोपैथी को समय रहते कंट्रोल करना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में सचेत रहना बेहद जरूरी हो जाता है. यदि किसी डायबिटीज के मरीज में नितंब, कूल्हे या जांघ में तेज दर्द, बैठने के बाद उठने में दिक्कत होना, जलन महसूस होना, तेज ऐंठन, मांसपेशियों में कमजोरी, पैरों की समस्याएं आदि लक्षण दिखें तो फौरन चिकित्सक से सलाह लें. (Image- Canva)