‘कुंडली भाग्य’ में आया नया मोड़, राजेश गणेश शर्मा की एंट्री से बदली कहानी, निभा रहे खास रोल

नई दिल्ली: सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ लंबे वक्त से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो की कहानी से दर्शक जुड़ाव महसूस कर पा रहे हैं, जिसमें वक्त-बेवक्त जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. शो में राजेश गणेश शर्मा की एंट्री से कहानी में खास मोड़ आ गया है. वे शो में सकारात्मक रोल निभा रहे हैं. राजेश गणेश शर्मा के अलावा श्रद्धा आर्या, बसीर अली, पारस कलनावत, सना सैयद और आशीष त्रिवेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

राजेश ने अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं इसमें गौतम गिल की भूमिका निभा रहा हूं, जो वरुण (आशीष त्रिवेदी) के पिता हैं. यह बहुत पॉजिटिव रोल है, लेकिन अपने किरदार को लेकर मेरे पास इसके अलावा कोई जानकारी नहीं है.’ ‘मनमोहिनी’ फेम एक्‍टर ने आगे बताया, ‘लेकिन भूमिका कैमियो नहीं है, यह एक प्रमुख भूमिका होगी.’

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने आगे कहा, ‘मैं उत्साहित हूं, क्योंकि जल्द ही हम एक शादी के सीक्वेंस की शूटिंग करने जा रहे हैं. आने वाले एपिसोड में कहानी मेरे ऑनस्क्रीन बेटे वरुण (आशीष) की काव्या (मृणाल नवेल) के साथ शादी के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो करण लूथरा (शक्ति आनंद) की बेटी है. मुझे यकीन है कि दर्शक अगले एपिसोड में हमें देखने का आनंद लेंगे, क्योंकि इसमें कई और मोड़ सामने आएंगे.’ बता दें कि यह धारावाहिक जी टीवी पर प्रसारित होता है.

Tags: Kundali Bhagya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *