भारत की सबसे बड़ी फोर-व्हीलर निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने फरवरी के बिक्री आंकड़ों की घोषणा की है। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने कुल 1,97,471 यूनिट्स की बिक्री हासिल की है, जिसमें 163,397 यूनिट्स की घरेलू बिक्री शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने 5,147 यूनिट दूसरी कंपनी को सेल की है। साथ ही इसमें 28,927 यूनिट्स का निर्यात भी शामिल है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
हुंडई की इस SUV ने बनाया नया रिकॉर्ड, हासिल की अब तक की सबसे अधिक बिक्री
कंपनी की बिक्री डिटेल्स
कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री भारतीय बाजार में लगातार बढ़ती जा रही है। ब्रांड ने फरवरी 2024 में 71,627 यूनिट्स की बिक्री हासिल की। इसमें बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर-S और वैगनआर जैसे वाहन शामिल हैं। फिर यूटिलिटी वाहन थे, जिनमें ब्रेज़ा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी, एस-क्रॉस और XL6 शामिल थी और इनके बिक्री का आंकड़ा 61,234 यूनिट रहा। Ciaz और Eeco की क्रमश: 481 और 12,147 यूनिट्स बिकीं।
मारुति ऑल्टो और S-प्रेसो जैसे किफायती कॉम्पैक्ट वाहन अभी भी बहुत लोकप्रिय हैं, क्योंकि ब्रांड ने इनकी कुल 14,782 यूनिट्स बेची गईं। बिक्री के बाकी आंकड़े सुपर कैरी से आते हैं, जो एक हल्का कॉमर्शियल व्हीकल है और अन्य ओईएम को बिक्री करता है।
कुल बिक्री में SUV की हिस्सेदारी
अप्रैल से फरवरी तक मारुति सुजुकी के सबसे लोकप्रिय मॉडल वैगनआर, बलेनो और स्विफ्ट थे। मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 51.5 फीसदी रही।
नई जेनरेशन की स्विफ्ट
ब्रांड वर्तमान में भारतीय बाजार में स्विफ्ट की एक नई जेनरेशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस हैचबैक को जापान में पहले ही अनवील किया जा चुका है और जल्द ही यह भारतीय बाजार में दस्तक देगी। इस हैचबैक में न केवल कुछ प्रमुख कॉस्मेटिक अपग्रेड होंगे, बल्कि इसमें एक बिल्कुल नया इंजन भी होगा।
सिर्फ 29 दिन में इस कंपनी की 51,000 कारें सेल, इसकी EVs के पीछे पड़े लोग