Last Updated:
IPL फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन इन दिनों अपनी शादी की खबरों की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काव्या मारन साउथ इंडस्ट्री के सुपरहिट म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. कपल बीते एक साल से डेट कर रहा है.

सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन को आपने आईपीएल के दौरान अक्सर अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए मैदान में देखा होगा. 410 करोड़ की संपत्ति की मालकिन जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री के नामी म्यूजिशियन के साथ परिणय सूत्र में बंधने वाली हैं.

काव्या मारन म्यूजिक डायरेक्टर और म्यूजिशियन अनिरुद्ध रविचंदर के शादी कर रही हैं जो थलाइवा रजनीकांत के भांजे हैं. अनिरुद्ध ने आरआरआर सहित कई सुपरहिट फिल्मों का ट्रैक कंपोज किया है.

रेडिट यूजर ने हाल ही में दावा किया है कि कपल पिछले एक साल से डेट कर रहा है और अब वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाला है. दोनों की शादी में सुपरस्टार रजनीकांत अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं.

रेडिट यूजर ने अपने पोस्ट में कपल की शादी के साथ ही दोनों को लॉस वेगेस में साथ देखने का भी दावा किया. उन्होंने दावा किया कपल एलए में साथ में वेकेशन मना रहा था.

अब अगर काव्या मारन के होने वाले पति अनिरुद्ध रविचंदर की नेटवर्थ और कमाई की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के दावों के अनुसार वो सबसे अमीर म्यूजिशियन मे से एक हैं, लेकिन कमाई के मामले में वो काव्या मारन के इर्द-गिर्द भी नहीं भटकते हैं.

टीवी9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के अनुसार काव्या मारन की कुल संपत्ति 410 करोड़ है. वो आईपीएल फ्रैंचाइजी सनराइसर्ज हैदराबाद की सह-मालिक और सीईओ हैं. उनके पिता कलानिधि मारन सनटीवी नेटवर्क के मालिक हैं. काव्या के पिता कलानिधि की कुल नेटवर्थ 19,000 करोड़ रुपए है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम anirudhofficial)

अब अगर अनिरुद्ध की कमाई के बारे में बात करें तो वो टॉप म्यूजिक कंपोजर हैं. उन्होंने कई साल पहले आए पॉपुलर गाने वाए दिस कोलावरी डी को कंपोज किया था. उन्होंने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के लिए 10 करोड़ रुपए की फीस ली थी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम anirudhofficial)

अनिरुद्ध रविचंदर रजनीकांत की फिल्मों के गानों के लिए भी 8-10 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करते हैं. फिल्मीबीट की रिपोर्ट के अनुसार म्यूजिशियन कुल संपत्ति 50 करोड़ रुपए है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम anirudhofficial)
.