नई दिल्ली. बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने करियर की शुरुआत में भले ही खुद को साबित करने के लिए संघर्ष किया हो, लेकिन आज वह अकेले अपने दम पर फिल्में हिट कराने की हिम्मत रखती हैं. आज एक्ट्रेस अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं, इस खास दिन पर उनकी कजिन काजोल ने भी उन्हें अनोखे अंदाज में विश किया है.
काजोल आज हिट की गारंटी बन चुकी हैं. अपने हर किरदार से वह दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ती हैं. उनके फैंस तो उनकी हर अदा पर फिदा है. बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस काजोल ने भी अपनी कजिल रानी मुखर्जी को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.
पोस्ट शेयर कर दी जन्मदिन की बधाई
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल ने अपनी चचेरी बहन रानी मुखर्जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि आपका यह साल मुस्कुराहट और हंसी से भरा रहे. काजोल ने सोशल मीडिया पर दुर्गा पूजा समारोह की एक फोटो शेयर कर रानी पर दिल खोलकर प्यार लुटाया है. सामने आई फोटो को उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें दोनों बहनें एक-दूसरे को गले लगाती नजर आ रही हैं.
kajol
फोटो में दिखा दिलकश अंदाज
सामने आई फोटो में रानी और काजोल दोनों ही बला की खूबसूरत लग रही हैं. जहां काजोल लाल बॉर्डर वाली सुनहरी साड़ी और मैचिंग ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं, एक्ट्रेस ने बालों को जूड़े में बांधा हुआ है, वहीं रानी की बात करें तो उन्होंने आसमानी बॉर्डर वाली गोल्डन साड़ी पहनी हुई है, दोनों देवी दुर्गा की मूर्ति के बैकग्राउंड में पोज देती नजर आ रही हैं.
बता दें कि काजोल ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘जन्मदिन मुबारक हो, रानी मुखर्जी… आपका यह साल उन पलों से भरा हो जो आपके लिए मुस्कुराहट लाए और हंसी दिलाए. बात अगर काजोल की आने वाली फिल्मों की करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘सरजमीन’, ‘दो पत्ती’ और ‘मां’ में नजर आने वाली हैं.
काजोल अपने हर अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं.
News18
Bollywood Superhit Actor used to call Rani Mukerji Dedh Footiya ,Why Bobby Deol called Dedh Futiya Rani Mukerji , Rani Mukerji hight , dedh footiya Rani Mukerji , dedh footiya actress Rani Mukerji , 46 year old Rani Mukerji , Rani Mukerji 46th birthday , Rani Mukerji Age , Rani Mukerji Birthday , Rani Mukerji celebrate 46
.
Tags: Bollywood news, Kajol, Rani mukerji
FIRST PUBLISHED : March 21, 2024, 22:08 IST