कला हो तो ऐसी…इलेक्ट्रॉनिक्स में M.Sc. छोड़ पहचाना हुनर, फिर ऐसे बना ली पूरे शहर में पहचान

सौरभ तिवारी/बिलासपुरः- कहते हैं कि अगर आप के अंदर किसी काम को करने का हुनर है, तो भले देर से ही सही, लेकिन हुनर काम जरूर आता है. चाहे उम्र कितनी भी हो, कला कभी बेकार नहीं जाती. कुछ ऐसी ही कहानी बिलासपुर में रहने वाले टीवीएस नारायण की है. दरअसल टीवीएस नारायण बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं, जिन्होंने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स में MSc किया है. आपको बता दें कि टीवीएस नारायण ने साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई छोड़कर आर्ट में इंट्रेस्ट जताया. उन्होंने एक समय बाद अपने हुनर को पहचाना और अपना काम शुरू किया, जिससे उन्हें नई पहचान मिली. पूरे शहर के साथ-साथ राज्यभर में उनके काम को लोग पसंद भी कर रहे हैं.

बचपन से ही था आर्ट में इंटरेस्ट
दरअसल टीवीएस नारायण को बचपन से ही आर्ट में इंटरेस्ट था. लेकिन उन्होंने कॉलेज के दौरान सेल्फ एनालाइज किया और निर्णय लिया कि वह अपने हुनर को ही अपना काम बनाएंगे और उन्होंने नया सफर शुरू कर दिया. टीवीएस नारायण (उम्र 29) ने लोकल 18 को बताया कि पिछले 5 सालों से वह वॉल आर्ट और वॉल पेंटिंग का काम कर रहे हैं. उन्होंने शहर के सैकड़ों कैफे और रेस्टोरेंट में वॉल आर्ट और वॉल पेंटिंग का काम किया है. इसी वजह से पूरा शहर उन्हें जानता है और लोग उनके काम को काफी पसंद भी कर रहे हैं. समय के साथ टीवीएस का नाम अब राज्य में भी चर्चित हो रहा है. अगर आप टीवीएस से संपर्क करना चाहते हैं, तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट @tvscreations पर जाकर उनसे कनेक्ट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- जलकर राख हो गया पूरा गांव, बच गया बुढ़िया का घर; जानिए क्यों शीतला अष्टमी पर चढ़ाते हैं बासी भोजन?

बिलासपुर में काफी डिमांड
टीवीएस ने Local 18 को आगे बताया कि शहर के कैफ, होटल, रेस्टोरेंट, जिम, रेजिडेंशियल अपार्टमेंट और घरों में वॉल आर्ट की काफी डिमांड है. लोग आजकल वॉलपेपर लगवाने के बजाय वॉल आर्ट करवाना पसंद करते हैं. अगर दाम की बात करें, तो वॉल आर्ट के लिए दाम पर स्क्वारफीट के हिसाब से लगाया जाता है, इसका दाम 200 रुपए से शुरू होकर लगभग 800 से हजार रुपए स्क्वेयर फीट तक जाता है.

ऐसे बनाएं करियर
टीवीएस का कहना है कि उन्हें बचपन से इस चीज में रुचि थी. इसलिए उन्होंने इसे अपने करियर के रूप में चुना. लेकिन कोई अगर इसमें ट्रेनिंग लेना चाहता है और करियर बनाना चाहता है, तो 12वीं के बाद फाइन आर्ट्स का कोर्स कर सकता हैं.

Tags: ART, Bilaspur news, Chhattisgarh news, Local18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *