कर लो इंतजार! अगले हफ्ते आ रहा है 108MP कैमरा वाला नया 5G फोन, कीमत और फीचर्स लीक

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Infinix की ओर से ग्लोबल मार्केट में अगले सप्ताह कई नए डिवाइसेज लॉन्च किए जाएंगे और इनके की-स्पेसिफिकेशंस पहले ही सामने आ गए हैं। नए Infinix Note 40 लाइनअप में चार मॉडल्स- Note 40, Note 40 Pro, Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G शामिल हो सकते हैं। इनमें से Infinix Note 40 और Infinix Note 40 Pro को मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा।

नई रिपोर्ट में MobilTelefon ने Infinix Note 40 और Infinix Note 40 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं। इसके अलावा डिवाइसेज की संभावित कीमत भी सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो स्टैंडर्ड Infinix Note 40 को 8GB रैम और 256GB वाले बेस वेरियंट की कीमत 26,990 रुपये हो सकती है इस फोन में MediaTek Helio G91 प्रोसेसर मिलेगा लेकिन बाकी फीचर्स सामने नहीं आए हैं।

32MP सेल्फी कैमरा वाला Motorola फोन ₹5000 सस्ता, ये रही बेस्ट कैमरा फोन डील

Infinix Note 40 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस

लाइनअप के प्रो मॉडल Infinix Note 40 Pro में 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो हाई-रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला AMOLED डिस्प्ले होगा। इसके अलावा फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ दिया जाएगा। डिवाइस के बैक पैनल पर 108MP+2MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेंसर मिल सकता है। रिपोर्ट की मानें तो इस फोन की कीमत 29,990 रुपये हो सकती है।

हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Infinix Note 40 में 5000mAh बैटरी मिलेगी। इसके अलावा स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल्स में क्रम से 45W और 70W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में भी Infinix Note 40 Pro मॉडल फुल HD+ डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ दिखा है। डिवाइसेज में Android 14 पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन मिलेगी।

₹20,000 से कम में बेस्ट कैमरा फोन? शाओमी, रियलमी और वनप्लस लिस्ट में

लाइनअप के पावरफुल मॉडल Infinix Note 40 Pro+ 5G का सबसे बड़ा हाइलाइट इसमें मिलने वाली 100W फास्ट चार्जिंग है। दावा है कि यह वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग वाला पहला एंड्रॉयड फोन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *