Site icon News Sagment

करीना की फिल्म में इस्तेमाल हुआ 90s का आईकॉनिक सॉन्ग, सुनकर भड़कीं सिंगर, बोलीं- ‘उन्हें अक्ल नहीं कि…’

करीना की फिल्म में इस्तेमाल हुआ 90s का आईकॉनिक सॉन्ग, सुनकर भड़कीं सिंगर, बोलीं- ‘उन्हें अक्ल नहीं कि…’

मुंबईः करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘द क्रू’ के निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का पहला टीजर जारी किया, जिसके साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया. करीना, तब्बू और कृति सेनन स्टारर द क्रू इसी साल मार्च में रिलीज होने वाली है. शुक्रवार को ही करीना ने इंस्टाग्राम पर रिलीज डेट के साथ फिल्म की एक झलक साझा की थी. इस वीडियो में करीना, तब्बू और कृति के साथ लाल एयर होस्टेस की ड्रेस पहने में एक एयरपोर्ट के कॉरिडोर से निकलते नजर आई थीं. लेकिन, अब करीना की अपकमिंग फिल्म का प्रोमो फेमस सिंगर की नाराजगी की वजह बन गया है.

दरअसल, वीडियो के बैकग्राउंड में 90s का फेमस सॉन्ग ‘चोली के पीछे क्या है’ सुनाई दे रहा है. साथ ही एक और आवाज है, जिसमें कहा जा रहा है कि ‘लेडीज एंड जेंटलमैन, मैं कैप्टन बात कर रहा हूं. आज की फ्लाइट में आप सबका स्वागत है. हमारा क्रू आपका बहुत ख्याल रखेगा, लेकिन आपसे निवेदन है कि अपनी चोली टाइटली बांध लें, ताकि आपका दिल बाहर ना आ जाए.’

प्रोमो में इस्तेमाल किए गए गाने और लाइन पर आज तक से बात करते हुए ईला अरुण ने गाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा- ‘चोली के पीछे ने 2 महीने पहले ही अपने 30 साल पूरे किए थे. ये उस दौर में अपने समय से काफी आगे माना जाता रहा है. इस गाने की लीरिक्स आनंद बख्शी ने लिखी थीं. उस वक्त इस गाने पर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. लेकिन, मुझे बताईये ऐसा कौन सा लड़का या लड़की नहीं है, जो इस तरह के मजाक नहीं करते. उन्होंने सवाल किया कि ‘चोली के पीछे क्या है?’ तो एक लड़की ने जवाब दिया- चोली में दिल है मेरा, ये दिल मैं दूंगी मेरे यार को.’

‘मुझे तो इस गाने में कोई वल्गैरिटी नहीं दिखती. गाने के डिजाइनर सुभाष घई जी थे. गाने को लक्ष्मीकांत प्यारेलाल जी ने अपने म्यूजिक से सिला था. मैंने और अल्का ने इसे अपनी आवाज दी थी. इस गाने को बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट किया गया. यह एक सिचुएशनल गाना था.’

द क्रू के प्रोमो पर रिएक्ट करते हुए ईला ने कहा- ‘मुझे ये प्रोमो बकवास लगा. जिसने भी ये प्रोमो बनाया है, बेशक गाने से फिल्म का लेना-देना ना हो, लेकिन मुझे तो बहुत बुरा लग रहा है. प्रोमो में कैप्टन कह रहा है कि अपनी चोली टाइट कर लें, कहीं आपका दिल बाहर ना आ जाए. ये फिल्म एयरहोस्टेस को लेकर हो सकती है, लेकिन प्रोमो में जो लाइन कही गई है बहुत ही बेकार है. सीट बेल्ट बांधने को कहना और चोली टाइट करना, दोनों बहुत अलग-अलग चीजें हैं. गाने को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता था, लेकिन ये बहुत ही बेकार तरीका था.’

‘ये जो प्रोमो में लाइन है कि अपनी चोली टाइट कर लें, ताकि आपका दिल बाहर ना आ जाए. ये आखिर किस संदर्भ में कहा गया है. जिसने भी ये प्रोमो बनाया है, उसे जरा भी अक्ल नहीं है. ये कोई बहुत अच्छे टेस्ट के तहत तो नहीं बनाया गया है. इसमें कुछ भी एस्थेटिक नहीं है. मुझे ना तो इसमें कोई सौंदर्यबोध नजर आया. सच कहूं तो बहुत ही निराशाजनक है.’

Tags: Bollywood, Entertainment, Kareena kapoor

Exit mobile version