Last Updated:
Success Story: फिरोजाबाद के जनरेटर व्यापारी सुरेश कुमार ने अपनी मेहनत से करोड़ों का व्यापार खड़ा किया है. उनकी कंपनी का टर्नओवर 14 करोड़ है और नाइजीरिया में भी फैक्ट्री है. 150 लोगों को रोजगार मिला है.

व्यवसायी सुरेश कुमार.
हाइलाइट्स
- सुरेश कुमार ने 14 करोड़ का व्यापार खड़ा किया.
- उनकी कंपनी में 150 लोग काम करते हैं.
- नाइजीरिया में भी जनरेटर फैक्ट्री शुरू की.
धीर राजपूत/ फिरोजाबाद : कहते हैं कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और ऐसा ही कुछ कर दिखाया है फिरोजाबाद में रहने वाले एक जनरेटर व्यापारी ने. जी हां, फिरोजाबाद के रहने वाले इस जनरेटर व्यापारी ने अपनी लगन और मेहनत से आज करोड़ों का व्यापार शुरू कर दिया है. वहीं इसके साथ ही विदेश में भी जनरेटर बनाने की फैक्ट्री शुरू कर दी है. इस फैक्ट्री के जरिए सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. इस जनरेटर व्यापारी का आज करोड़ों का टर्नओवर है.
फिरोजाबाद में रहने वाले ऑटोमोबाइल्स इंजीनियर सुरेश कुमार ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी सफलता की कहानी संघर्षों से भरी हुई है. पुणे में ऑटोमोबाइल्स इंजीनियर की पढ़ाई करने के बाद आगरा आकर एक कंपनी में ₹5500 की नौकरी की. इसके बाद आगरा में उन्होंने अपनी एक निजी कंपनी खोलकर जनरेटर तैयार करने का व्यापार शुरू किया. उन्होंने बताया कि उन्हें शुरू में कोल्ड स्टोर कारखाने में जनरेटर लगाने का मौका मिला और धीरे-धीरे यह काम चलने लगा. वह फिरोजाबाद, आगरा, इटावा मैनपुरी समेत कई जिलों में जाकर अपने कंपनी के जनरेटर बेचते थे. जिससे उनका व्यापार अच्छा चलने लगा. शुरुआत में उन्होंने खुद जाकर लोगों से बातचीत की और इस काम को आगे बढ़ाया. आज उनके यहां से तैयार होने वाले जनरेटर बड़े-बड़े शहरों में भी भेजे जाते हैं.
ऑटोमोबाइल्स इंजीनियर ने बताया कि उनकी कंपनी में लगभग डेढ़ सौ लोग काम करते हैं और इसके साथ ही उन्होंने नाइजीरिया में भी जनरेटर बनाने की कंपनी शुरू की है. जहां पर भी वह लोगों को रोजगार देने का काम कर रहे हैं.उनकी इस कंपनी से लगभग 14 करोड़ का साल का टर्नओवर है.उनके द्वारा तैयार किए गए जनरेटर काफी अच्छे हैं. इसलिए उनकी डिमांड भी खूब रहती है.इस जेनरेटर की कीमत ₹3 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक है.
.