कथावाचक जया किशोरी का सॉन्ग आउट, नीति मोहन के साथ दिखाई केमेस्ट्री, इन 3 होली गानों पर झूमने को हो जाएं तैयार

मुंबई. देशभर में 25 मार्च को होली का पवित्र त्यौहार मनाया जाएगा. होली को बड़ी ही धूमधाम और नाच गाने के साथ मनाया जाता है. लोग इसे अपनी-अपनी परंपरा के हिसाब से मनाते हैं. लेकिन गाना इन त्यौहार की जान है. होली के मौके पर तीन नए गाने आए हैं. इसमें एक गाना जया किशोरी का भी है. इसे उन्होंने नीति मोहन के साथ गाया है. यह गाने इस होली के त्यौहार को यादगार बना देगा. सोलफुल मेलोडी से लेकर एनर्जी अन्थेमस तक, सब कुछ इस एल्बम में मौजूद है. और इस होली आप सभी इन गानों पर झूमने के लिए तैयार हो जाईए.

सचेत-परंपरा का होली सॉन्ग ‘चिंता किस बात की’ आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा. यह आपके होली के अनुभव को बेहतर बनाएंगे. इस डायनमिक जोड़ी की एनर्जी इस होली को और भी शानदार बनाएंगी. जो आपकी चिंताओं को दूर करने और एक यादगार त्यौहार का वादा करता है. यह गाना रिलीज होते ही छा गया है.

होली सॉन्ग ‘मोरे कान्हा’ की बहुत ही खूबसूरत धुन  है, जो इस होली के मौसम में आपके पसंदीदा गाने की लिस्ट में जरूर शामिल होगे.  आईपी सिंह और राजर्षि सान्याल द्वारा पॉप रॉक बैंड फरीदकोट का गाना, और प्रतिभाशाली कविता सेठ द्वारा गाया गया है. यह गाना पहले से ही अपनी जबरदस्त बीट्स और वाइब्रेंट लिरिक्स के जरिए लोगों के दिलों को छू रहा है.

‘आज बिरज में होली रे रसिया’ के कई वर्जन आप पहले भी सुन चुके हैं. लेकिन जया किशोरी और नीति मोहन की आवाज में गाया यह गाना आपके दिलों में उतर जाएगा.

यह गाना होली के त्यौहार में फ्रेश वाइब और वाइब्रेंट रिदम  लाता है.इस गाने को राज आशू ने कंपोज किया है और सीपी झा ने लिखा है.

Tags: Holi song, Neeti Mohan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *