लावा ब्लेज़ X को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, और इस फोन को बजट रेंज में पेश किया गया है. कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये रखी है, जो कि इसके 4जीबी, 128जीबी मॉडल के लिए है. वहीं इसके 6जीबी,128जीबी वेरिएंट के लिए 15,999 रुपये और 8जीबी, 128जीबी स्टोरेज के लिए 16,999 रुपये रखी गई है. फोन पर बैंक ऑफर के तहत 1000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है, जिसके बाद फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. फोन को 20 जुलाई से सेल में खरीदा जा सकता है.
इस फोन की सबसे खास बात मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 SoC, FHD+ डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल कैमरा है. फोन को ग्राहक ब्लेज़ एक्स, स्टारलाइट पर्पल और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
फोन में 6.67 इंच का FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाता है. ये फोन मीडियाटेक Dimensity 6300 चिपसेट मिलता है. कंपनी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ सेगमेंट का पहला कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले पेश किया है. फोन बिना किसी ब्लोटवेयर या विज्ञापन के एंड्रॉयड 14 चलाता है.
इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है. फोन में एक वर्चुअल रैम फीचर उपलब्ध है जो 16 जीबी अडिशनल रैम जोड़ने के लिए इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल करता है.
मिलता है 64MP कैमरा
कैमरे के तौर पर लावा ब्लेज़ X में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर और 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ डुअल व्यू वीडियो, फिल्म, प्रो वीडियो, स्लो मोशन, टाइमलैप्स, UHD, ब्यूटी, एचडीआर, नाइट, पोर्ट्रेट, एआई, प्रो जैसे कई शूटिंग मोड मिलते हैं. फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरे मिलता है.
पावर के लिए इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ 5.2 और वाईफाई 6 मिलता है.
Tags: Mobile Phone, Tech news
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 14:50 IST