कंटेंट क्रिएटर के लिए परफेक्ट रहेगा Sony का ये तगड़ा माइक, नहीं आएगा थोड़ा भी शोर, वीडियो बनेगी जबरदस्त

कंटेंट क्रिएटर बनने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है. इस बात का सबूत है सोशल मीडिया पर लोगों की वीडियोज़. जब भी फोन ओपेन करो तो इंस्टाग्राम पर रील, फेसबुक पर वॉच और यूट्यूब पर शॉर्ट्स पर तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. काफी सारे लोग वीडियो बनाकर मोटी कमाई भी कर रहे हैं. ऐसे में कुछ लोगों के मन में भी कंटेंट क्रिएटर बनने का ख्याल आता है.

कंटेंट क्रिएटर बनने के लिए आपके पास टैलेंट होना तो ज़रूरी है ही, साथ ही वीडियो या पॉडकास्ट करने के लिए आपके पास अच्छे टूल होना भी बहुत ज़रूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए सोनी ने हाल ही में भारत में हाई क्वालिटी साउंड और लाइटवेट डिजाइन वाला नया वायरलेस/स्ट्रीमिंग माइक्रोफोन ईसीएम-एस1 लॉन्च किया है.

ये भी पढ़ें-बिजली बिल कम कर देंगी ये 5 टिप्स! लोग नहीं देते ध्यान मगर है बहुत आसान, खर्च हो जाएगा आधा!

कंपनी ने इसकी कीमत 34,990 रुपये रखी है. लेकिन खास बात ये है कि अमेज़न पर इसे अभी डिस्काउंट वाले कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 30,791 रुपये है. नया माइक्रोफोन अब सभी सोनी सेंटर, अल्फा फ्लैगशिप स्टोर्स, सोनी ऑथराइज्ड डीलर्स, ई-कॉमर्स वेबसाइटों अमेज़न, फ्लिपकार्ट और देश भर के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोरों पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया दिया गया है.

सोनी कंपनी ने कहा, ‘प्रोफेशनल वीडियोग्राफर्स और वीडियो कंटेंट क्रिएटर्स के लिए जिन्हें शूट, लाइवस्ट्रीम और पॉडकास्ट के लिए हाई क्वालिटी वाली ऑडियो की जरूरत होती है, उनके लिए ECM-S1 माइक्रोफोन बेहतरीन साबित हो सकता है.’

ये भी पढ़ें- बहुत काम का होता है आपका पुराना फोन, सब समझते हैं बेकार, लेकिन इन 6 चीज़ों में हो सकता है इस्तेमाल…

आवाज को नेचुरली और हाई क्वालिटी साउंड के साथ कैप्चर करने लिए माइक्रोफोन में तीन 14mm डायमीटर वाले कैप्सूल हैं. कंपनी ने कहा कि इसमें एक नॉइज़-कट फ़िल्टर भी है, जो डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग का इस्तेमाल करके तेज शोर को हटा देता है. वहीं इसमें एक लो-कट फिल्टर भी दिया गया है जो हवा, एयर कंडीशनिंग और कंपन जैसे अनावश्यक कम फ्रीक्वेंसी वाले शोर को कम करता है, जिससे आसपास के वातावरण के प्रभाव कम हो जाते हैं.

एक बार चार्ज होकर 13 घंटे चलेगा
कंपनी के अनुसार, माइक्रोफोन का वजन लगभग 157 ग्राम है. यूएसबी टाइप-सी केबल का इस्तेमाल करके बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने पर इसे 13 घंटे तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है.

कंपनी ने कहा कि माइक्रोफोन और पीसी या स्मार्टफोन के बीच यूएसबी कनेक्शन के साथ रिकॉर्डिंग करते समय, हेडफोन को कनेक्टेड डिवाइस को शामिल किए बिना ऑडियो की निगरानी के लिए माइक्रोफोन के हेडफोन जैक से जोड़ा जा सकता है.
(इनपुट-IANS)

Tags: Mobile Phone, Tech news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *