<p>ओवेरियन सिस्ट महिलाओं में होने वाली एक गंभीर समस्या है. आजकल खराब खानपान और लाइफस्टाइल के कारण आजकल की ज्यादातर महिलाएं इन बीमारियों का शिकार हो रही हैं. इसके शुरुआती लक्षण होते हैं पेट दर्द और बेचैनी.ओवेरियन सिस्ट के लक्षण वक्त रहते डॉक्टर को दिखा देना चाहिए नहीं तो इसका असर प्रजनन पर भी पड़ता है.</p>
<p>ओवेरियन सिस्ट ओवरी में यानी अंडाशय में सिस्ट हो जाते हैं यानि गांठें बनने लगती है. यह गांठें में दिखने में छोटी थैली की जैसी लगती है. यह लिक्विड. हवा और तरल पदार्थ भरी होती है. ओवरी महिलाओं के शरीर में महत्वपूर्ण अंग है जो गर्भाशय के दोनों ओर नीचे पेट वाली जगह पर होती हैं. ओवेरियन सिस्ट बहुत आम है जो महिलाओं में हो सकती है.</p>
<p><strong>ओवेरियन सिस्ट के लक्षण</strong></p>
<p>ओवेरियन सिस्ट के कारण पैल्विक एरिया में </p>
<p>काफी ज्यादा तेज दर्द होने लगता है</p>
<p>ओवेरियन सिस्ट में पेट में एक खास तरफ दर्द होने लगता है</p>
<p>कई बार ब्लोटिंग और पेट फूलने की समस्या होती है</p>
<p>पीरियड्स में इरेगुलर और अचानक ब्लीडिंग की समस्या होती है</p>
<p>कई बार मतली या उल्टी की शिकायत हो सकती है.</p>
<p><strong>सिस्ट कितने तरह के होते हैं</strong></p>
<p>सिस्ट दो तरह के होते हैं एक फंक्शनल होता है और दूसरा पैथोलॉजिकल सिस्ट होता है. ज्यादातर सिस्ट फंक्शनल होते हैं यानि यह पीरियड्स के दौरान नैचुरली बनते हैं. इसके कारण कोई बीमारी नहीं होती है. पैथोलॉजिकल सिस्ट भी बीमारी से अलग होते हैं. लेकिन कई बार यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. </p>
<p><strong>सिस्ट की कैसे करें पहचान?</strong></p>
<p>डॉक्टर ने पेल्विक एरिया की ठीक से जांच करके इससे ओवेरियन सिस्ट का पता लगाया जा सकता है. इससे अल्ट्रासाउंड टेस्ट किया जाता है. सिस्ट के आकार और बनावट के जरिए पता लगाया जा सकता है. यह अपने आप एक समय के बाद खुद ठीक हो जाती है. सिस्ट में डॉक्टर अल्ट्रासाउंड बार-बार करने की सलाह देते हैं. अगर सिस्ट बड़ा हो रहा है तो डॉक्टर इसे लेप्रोस्कोपी या लैपरोटोमी से इलाज कर सकते हैं. ओवेरियन सिस्ट के कुछ खास लक्षण PCOS यानी पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम के लक्षण हो सकते हैं. इसमें वजन तेजी से बढ़ने लगता है और चेहरे पर मुंहासे होने लगते हैं.</p>
<p><strong>Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p><strong>यह भी पढ़ें: </strong><a title="Myth vs Facts: क्या सिर्फ स्मोकिंग से होता है लंग कैंसर? कम उम्र में नहीं होती बीमारी, जानें क्या है हकीकत" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-lung-cancer-myths-and-facts-know-causes-and-prevention-in-hindi-2733256/amp/amp/amp" target="_blank" rel="noopener">Myth vs Facts: क्या सिर्फ स्मोकिंग से होता है लंग कैंसर? कम उम्र में नहीं होती बीमारी, जानें क्या है हकीकत</a></p>