Site icon News Sagment

ओप्पो के फोन में परफ्यूम और Nothing ला रहा है ‘माइक्रो’ साइज फोन, हर तरफ हलचल

ओप्पो के फोन में परफ्यूम और Nothing ला रहा है ‘माइक्रो’ साइज फोन, हर तरफ हलचल

अप्रैल महीने का पहला दिन दुनियाभर में ‘अप्रैल फूल्स डे’ यानी कि मूर्ख दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन सभी एकदूसरे को बुद्धू बनाकर मजाक करते हैं। लोकप्रिय टेक ब्रैंड्स ने भी इस मौके पर कई मजेदार घोषणाएं कीं और अजब-गजब प्रोडक्ट्स मार्केट में लाने का दावा किया। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स को समझने में वक्त नहीं लगा कि पूरा माजरा क्या है और ये दावे केवल मजाक में किए गए हैं।

Oppo के फोन में परफ्यूम का मजा

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo ने अपने X हैंडल पर एक टीजर वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एक स्मार्टफोन का पॉप-अप कैमरा बाहर आता है और उससे परफ्यूम स्प्रे निकलता दिखता है। कंपनी ने दावा किया कि यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जो परफ्यूम पॉप-अप डिस्पेंसर की तरह काम करेगा।

Oppo का 64MP कैमरा फोन अब नए कलर में; केवल ₹21,999 में सबसे गजब डील

Nothing का माइक्रो साइज फोन

अमेरिकी टेक ब्रैंड ने भी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर बताया कि जल्द एक नया Nothing Phone (2a) Macro माइक्रो मार्केट का हिस्सा बनेगा। कंपनी ने मजेदार कैप्शन ‘साइज से फर्क नहीं पड़ता’ के साथ इसकी फोटो शेयर की, जिसमें इसका आकार छोटू सा समझ आ रहा है और सिंगल बैक कैमरा दिख रहा है।

Elon Musk ने जॉइन किया Disney

X और Tesla जैसी कंपनियों के मालिक और अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने भी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर घोषणा की है कि वे Disney का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने लिखा कि वे बतौर Chief DEI Officer कंपनी का हिस्सा बनेंगे। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने फौरन लिखा कि मस्क उन्हें अप्रैल फूल्स बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

दिमाग में फिट ‘कंप्यूटर’ और सोचकर कंट्रोल हो रहा माउस, मस्क का जादू

ixigo Flyfie से क्लिक होगी सेल्फी

ट्रैवल प्लेटफॉर्म ixigo की ओर से भी एक अनोखे प्रोडक्ट्स की घोषणा की गई, जिसे FlyFie नाम दिया गया। कंपनी ने दावा किया कि इस प्रोडक्ट के साथ सेल्फी स्टिक का झंझट खत्म हो जाएगा और फोन को इसमें लगाकर किसी ड्रोन की तरह उड़ाकर उससे सेल्फी क्लिक की जा सकेगी।

Exit mobile version