नई दिल्ली. इंटरनेशनल लीग टी20 International League T20 के मुकाबले यूएई में खेले जा रहे हैं. टूर्नामेंट के बीच दुबई कैपिटल्स के लिए बुरी खबर आई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में धमाल मचाने वाले शमार जोसेफ (Shamar Joseph) इस टी20 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. शमार चोटिल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बॉलिंग कर रहे थे.
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार शमार जोसेफ अब इंटरनेशनल लीग टी20 के किसी भी मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वह दूसरे टेस्ट के दौरान मिचेल स्टार्क की यॉर्कर गेंद पर चोटिल हो गए थे. जोसेफ को उनके पैर के अंगूठे में चोट लगी थी. टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद उन्होनें कहा है कि उन्हें आराम की जरूरत है और में वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट खेलने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा. चाहें टी20 लीग के लिए मुझे कितने भी पैसे मिले. मैं अपने देश के लिए पहले खड़ा रहूंगा.”
सरफराज खान को टेस्ट टीम में मौका मिलने से भारतीय बल्लेबाज गदगद्, कहा- उत्सव की तैयारी करो…
‘धोनी अभी 2-3 साल और खेलेंगे…’माही के साथी ने कैप्टन कूल को लेकर किया बोल्ड प्रीडिक्शन
ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा था घमंड
शमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में सिर्फ 1 विकेट लिया था. इसके बाद दूसरी इनिंग में उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए. दूसरी पारी में जोसेफ ने कैमरन ग्रीन, मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों का विकेट लिया. इस तरह जोसेफ ने दूसरे टेस्ट मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे. जोसेफ की शानदार गेंदबाजी के कारण ही वेस्टइंडीज ने 27 साल से चले आ रहे सूखे को भी खत्म किया था.
.
Tags: West indies
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 13:04 IST