‘ऐसा कहना गलत है कि…’, साउथ वर्सेस बॉलीवुड पर अमिताभ बच्चन की दो टूक, बिग भी ने बताया फिल्म इंडस्ट्री का सच

नई दिल्ली. पिछले कुछ समय से बॉलीवुड वर्सेस साउथ सिनेमा पर बहस चल रही है. कई बार कहा गया कि साउथ इंडस्ट्री बॉलीवुड से बेहतर काम कर रही है. अब इस मसले पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने खुलकर बात की और साफ-साफ कहा कि रीजनल सिनेमा बेशक अच्छा काम कर रही है, लेकिन ऐसा कहना कि वह बॉलीवुड से बेहतर है. ये बिल्कुल भी सही नहीं है. इसके अलावा उन्होंने तमिल और मलयालम सिनेमा की तारीफ भी की है.

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन पुणे में सिम्बायोसिस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा पर पिछले कुछ दिनों से चल रही बहस पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘फिल्म इडंस्ट्री को कई बार आलोचनाओं और तमाम तरह के आरोपों का सामना करना पड़ता है कि आप देश की नैतिकता और लोगों का नजरिया बदलने के लिए जिम्मेदार हैं. जया ने एफटीआईआई से पढ़ाई की है और मुझे यकीन है वह इस बात का समर्थन करेंगी कि कहानियां और फिल्में उन अनुभवों से बनती हैं, जिन्हें हमने प्रकृति, दुनिया और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में देखा है.’

‘ऐसा कहना बिल्कुल गलत है’
अमिताभ बच्चन ने ऑथेंटिसिटी को लेकर मलयालम और तमिल फिल्मों की तारीफ की और साथ ये भी कहा कि साउथ सिनेमा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से बेहतर परफॉर्म कर रही है ये कहना बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा, ‘रीजनल सिनेमा अच्छा कर रही है, लेकिन जब हम उनसे बात करते हैं तो उन्होंने कहा कि वे उसी तरह की फिल्में बना रहे हैं, जैसी हम हिंदी में बनाते हैं. वे सिर्फ ड्रेसिंग बदलते है ताकि सुंदर लगे. मैंने जिनसे मुलाकात की,उनमें से कई लोगों ने कहा कि हम आपकी पुरानी फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं.’

मलयालम और तमिल सिनेमा का काम अच्छा
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी सभी कहानियों में कहीं ना कहीं दीवार, शक्ति और शोले हैं. मलयालम और तमिल सिनेमा में अच्छा काम हो रहा है लेकिन किसी विशेष क्षेत्र पर उंगली उठाना और यह कहना कि उनकी अच्छी चल रही है, हमारी नहीं. ये सही नहीं है.’

अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन पिछली बार फिल्म ‘गणपत’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होने टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन के साथ स्क्रीन शेयर किया था. अब वह बहुत जल्द ‘कल्कि 2898 एडी’ मूवी में नजर आएंगे. इश फिल्म में लीड रोल साउथ सुपरस्टार प्रभास निभा रहे हैं.

Tags: Amitabh Bachachan, Bollywood films, Entertainment news., South cinema

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *