एसएस राजामौली की 1000 करोड़ के बजट की मूवी में नजर आएगी ये विदेशी हीरोइन, इस साउथ हीरो संग करेगी काम, जानिए

नई दिल्लीः आरआरआर (RRR) के बाद से ही निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) अपनी आखिरी फिल्म को मिली बड़ी सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं जिसकी अभी तक हर ओर गुणगान हो रहा है. हाल ही में फिल्म निर्देशक की तारीफों के पुल हॉलीवुड फिल्म अवतार के निर्देशक ने भी बांधे थे जो उनके कार्य से काफी इंप्रेस्ड हैं. इसके बाद से ही लाखों दर्शक राजामौली की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक उन्होंने अपना अगला प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया है. हालांकि, कई दिनों से उनकी आने वाली फिल्म SSMB29 सुर्खियों में हैं जिसमें महेश बाबू की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और इसे लेकर एक नया अपडेट आया है.

SSMB29 का टाइटल तो अभी डिसाइड नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें भी राजामौली RRR की तरह किसी विदेशी एक्ट्रेस को कास्ट कर सकते हैं. हाल ही में, ऐसी अफवाहें थीं कि अमेरिकी मूल के इंडोनेशियाई अभिनेता चेल्सी इस्लान (actor Chelsea Islan) को इस प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है और अभिनेत्री ने भारतीय निर्देशक को सोशल मीडिया पर फॉलो करना भी शुरू कर दिया है. 123 तेलुगु ने जनवरी में रिपोर्ट दी थी कि चेल्सी को राजामौली की अगली फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चुना गया है, हालांकि, फिल्म निर्माताओं ने न तो इसकी पुष्टि की और न ही खंडन नहीं किया.

Also Read: SS Rajamouli के काम से इंप्रेस हुए विदेशी फिल्म मेकर्स, Avatar फेम James Cameron ने जमकर की तारीफ

SSMB29 का हिस्सा हो सकती विदेशी एक्ट्रेस
रविवार को, रेडिट पर एक प्रशंसक ने बताया कि चेल्सी ने राजामौली को इंस्टाग्राम पर हाल ही में फॉलो किया है, जिससे फिर से अफवाहें उड़ने लगीं कि वो इस परियोजना का हिस्सा हो सकती हैं. एक प्रशंसक ने लिखा, ‘ऐसा लगता है कि इंडोनेशियाई अभिनेत्री चेल्सी एलिजाबेथ इसलान (Indonesian actor Chelsea Islan) के एसएसएमबी29 का हिस्सा होने की अफवाहें सच थी, उन्होंने इंस्टा पर एसएसआर को फॉलो करना शुरू कर दिया है.’ss rajamouli (1)-2024-02-297cdc9459dbf6e2177111a6b1141a2a

SSMB29 को लेकर 2022 में राजामौली ने किया था बड़ा ऐलान
2022 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म के बारे में बात करते हुए, राजामौली ने इसकी तुलना जेम्स बॉन्ड और इंडियाना जोन्स जैसी क्लासिक हॉलीवुड फिल्मों से की थी. उन्होंने कहा, ‘महेश बाबू के साथ मेरी अगली फिल्म एक ग्लोबट्रोटिंग एक्शन एडवेंचर होगी. यह एक तरह की जेम्स बॉन्ड या इंडियाना जोन्स की भारतीय जड़ों वाली फिल्म होगी.’ फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन में है और इस साल अप्रैल या मई में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है. महेश भी इस प्रोजेक्ट के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. SSMB29 को राजामौली के पिता, लेखक विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है और कहा जा रहा है कि ये अब तक की भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होगी. इसे 1000 करोड़ रुपए की लागत से बनाने की योजना चल रही है.\

Also Read: SS Rajamouli की 1000 करोड़ी मूवी से फीस नहीं लेगा ये हीरो! सामने आई बड़ी वजह, प्रियंका चोपड़ा हो सकतीं हीरोइन

कौन हैं चेल्सी?
क्वींस, न्यूयॉर्क में एक इंडोनेशियाई मां और एक अमेरिकी पिता के घर जन्मी चेल्सी अपनी स्कूली शिक्षा के लिए इंडोनेशिया चली गईं. उन्होंने 2013 में फिल्म रेफ्रेन से शुरुआत की, लेकिन लोकप्रिय सिटकॉम टेटांगा मसा गितु से प्रसिद्धि पाई, जो 2014 से 2017 तक टेलिकास्ट हुई. उनकी आखिरी फिल्म 2020 की फिल्म मे द डेविल टेक यू टू थी और उन्होंने केवल इंडोनेशियाई फिल्मों में अभिनय किया है और अब तक दिखाता है.

Tags: Mahesh Babu, South cinema News, Ss rajamouli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *