एलन मस्क लाये आईफोन पर लॉग-इन की नयी सुविधा

X New Feature: एक्स सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के मालिक एलन मस्क ने खास फीचर रोलआउट किया है. इसके जरिये एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने अपने यूजर्स को साइन-अप करने का एक और तरीका दे दिया है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स ने दुनियाभर के आईओएस यूजर्स के लिए पास-की लॉग-इन अपडेट को रोल आउट कर दिया है.

पासवर्ड के साथ-साथ पास-की भी

एक्स का नया फीचर अभी तक केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन कंपनी ने अब इसको अन्य देशों के लिए भी उपलब्ध करा दिया है. आईओएस सपोर्ट करनेवाली डिवाइसेज पर अब एक्स में लॉग-इन के लिए पासवर्ड के साथ-साथ पास-की भी इस्तेमाल कर सकेंगे आप. इस बात को एक्स के ऑफिशियल सेफ्टी अकाउंट पर पुष्ट किया गया है.

Elon Musk X पर मुफ्त देंगे प्रीमियम फीचर्स, ये है शर्त

पास-की क्या है?

पास-की में यूजर्स को फेशियल रेकग्निशन और बायोमेट्रिक के माध्यम से लॉग-इन करने की सहूलियत मिलती है. इसमें यूजर को पासवर्ड बनाने या डालने की जरूरत नहीं पड़ती. इसे फिडो अलायंस ने ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियों के साथ मिलकर बनाया है. ध्यान रहे कि इसे यूज करने के लिए एक्स का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए. आप इसे ऐप स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं.

एक्स यूजर्स की सिक्योरिटी मजबूत

एक्स पर पास-की फीचर देकर एलन मस्क ने एक्स यूजर्स की सिक्योरिटी मजबूत कर दी है. एक्स यूजर्स के लिए पास-की का फीचर कुछ दिनों पहले यूएस में रोलआउट किया गया था, लेकिन अब आईओएस यूजर्स इस फीचर को ग्लोबली इस्तेमाल कर पाएंगे. सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए अब लॉगिन प्रॉसेस थोड़ा और आसान बन गया है.

Elon Musk ला रहे GMail का विकल्प XMail

iOS डिवाइस पर एक्स का पास-की कैसे एनेबल करें?

अपने आईओएस डिवाइस पर एक्स ऐप ओपन करना है. अब बाएं कोने पर मौजूद अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप कर लीजिए. इसके बाद सबसे नीचे दिखाई दे रहे सेटिंग एंड सपोर्ट पर जाना है और इसमें सेटिंग एंड प्राइवेसी पर टैप कर देना है. अब सिक्योरिटी में जाकर अकाउंट ऐक्सेस पर जाना है. यहां सिक्योरिटी ऑप्शन पर जाकर नीचे दिखाई दे रहे पास-की टॉगल को ऑन कर देना है. ध्यान रखें कि इसके लिए आपकी डिवाइस पर एक्स का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए. आप इसे ऐप स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *