एमपी के रोशन बनाते हैं 100 से ज्यादा बांस के प्रोडक्ट, अमेरिका तक डिमांड, सालाना कमाई 25 लाख

विनय अग्निहोत्री/भोपाल: बांस से बने प्रोडक्ट प्लास्टिक का बेहतरीन विकल्प है. बैंबू के 100 से अधिक प्रोडक्ट्स भोपाल हाट में चल रहे वन मेले में लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. मध्य प्रदेश के बालाघाट से रोशन कुमार बांस के बने प्रोडक्ट पूरे देश में एग्जिबिशन लगाकर बेचते हैं. साथ ही पर्यावरण के प्रति जागरूक भी करते हैं.

रोशन ने बताया कि 25 साल से बांस का बिजनेस करते आ रहे हैं. यह काम उनके दादा और पिता भी करते थे. बताया, जब मैं छोटा था तब से इस काम से जुड़ा हूं. आज हमारे साथ बालाघाट के करीब 70 लोग काम करते हैं. हमारे यहां 100 से ज्यादा बांस से बने प्रोडक्ट जैसे हवाई जहाज, ट्रैक्टर, बैलगाड़ी, जग, कप, बोतल, लैंप, टेबल, कुर्सी, बेड, सोफा पशु पक्षियों की मूर्ति, मोबाइल स्टैंड प्रोडक्ट मिल जाएंगे.

अमेरिका भेजा बांस का बेड
इसके अलावा हम देश भर के सभी डिवीजन में अपनी बैंबू आर्ट को प्रेजेंट करते हैं. आज हमें पूरे देश भर से ऑर्डर आ रहे हैं. देहरादून, इंदौर, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली से आर्डर मिलते हैं. इसके अलावा अमेरिका से भी हमें बांस का बेड बनाने का ऑर्डर आया था, जिसे हाल ही में ही अमेरिका भेजा है.

25 लाख का सालाना टर्नओवर
बताया, बांस के उत्पाद जैसे टूथब्रश, कंघी, प्लेट सहित रसोई के बर्तन, लैंपशेड और लैंप स्टैंड जैसी घरेलू सजावट की वस्तुएं और बांस के आभूषण जैसे कॉस्मेटिक आइटम भी उपलब्ध हैं. इन सब आइटमों से सालाना 25 लाख के आसपास का टर्नओवर हो जाता है.

बांस में पानी पीना लाभदायक
रोशन ने बताया कि, बांस से बने सुंदर घरेलू सजावट के सामान प्लांट होल्डर, जूट लालटेन और जूट डोरमैट बनाते हैं. इन प्रॉडक्ट को लोग पसंद भी कर रहे हैं. बांस के कप में पानी पीना पोषक तत्वों की खान है. इसमें विटामिन बी 6 (पाइरिडोक्सिन), पोटेशियम, कॉपर, मैंगनीज, जिंक, विटामिन बी2 (राइबोफ्लेविन), ट्रिप्टोमर, प्रोटीन, आइसोल्यूशन और आयरन की अच्छी मात्रा होती है. यदि पानी के लिए बांस की बोतल का प्रयोग करते हैं तो ये सभी तत्व बॉडी में खुद ही पहुंच जाते हैं.

Tags: Bamboo Products, Bhopal news, Local18, Success Story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *