एडेन मारक्रम के शतक से साउथ अफ्रीका WTC फाइनल में जीत के करीब.

Last Updated:

WTC Final: एडेन मारक्रम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका. वह साउथ अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचा चुके हैं. साउथ अफ्रीका चैंपियन बनने से कुछ रन दूर हैं.

WTC Final: एडेन मारक्रम की शतकीय पारी, चैंपियन बनने के करीब साउथ अफ्रीका

एडेन मारक्रम की शतकीय पारी से साउथ अफ्रीका जीत के करीब है.

हाइलाइट्स

  • एडेन मारक्रम ने WTC फाइनल में शतक लगाया.
  • साउथ अफ्रीका जीत के करीब, चैंपियन बनने से कुछ रन दूर.
  • मारक्रम ने 102* रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (South Africa vs Australia) के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में साउथ अफ्रीका की टीम अब जीत के करीब है. उनको जीत के करीब लाने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि एडेन मारक्रम हैं. मारक्रम ने साउथ अफ्रीका के लिए इस आईसीसी नॉकआउट फाइनल में शानदार शतकीय पारी खेली और साउथ अफ्रीका को जीत के करीब लेकर आए.

एडेन मारक्रम इस मैच में ओपनिंग करने के लिए आए थे. उन्होंने 156 गेंदों का सामना करते हुए कुल 102* रन ठोक डाले. अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 11 चौके मारे. मारक्रम ने शुरुआत से ही अपनी बैटिंग धीमी रखी और बिना कोई खराब शॉट खेलते हुए शतक की ओर बढ़े. मारक्रम का बल्ला हालांकि, पहली पारी में नहीं चला था जिसके बाद उनकी आलोचना भी हुई थी. लेकिन यह शतक उन्हें ट्रोल करने वालों के गाल पर करारा तमाचा है.

एडेन मारक्रम की शतकीय पारी से साउथ अफ्रीका जीत के करीब है. अगर साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीत जाती है तो उनके उपर से चोकर्स का दाग हट जाएगा. इससे पहले वे आईसीसी टूर्नामेंट में साल 2024 के टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें टीम इंडिया से हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना होगा कि वे खिताब पर कब्जा कर पाते हैं या नहीं.

तीसरे दिन के खेल तक साउथ अफ्रीका ने 213 रन बना लिए हैं. उन्हें चौथे दिन जीत के लिए सिर्फ 69 रन चाहिए होंगे. साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी बात ये है कि मारक्रम और बावुमा दोनों ही क्रीज पर टिके हुए हैं. मारक्रम शतक बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं, बावुमा ने भी फिफ्टी ठोक डाली है. अफ्रीकी बल्लेबाज कंगारु गेंदबाजों पर भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अपडेट जारी……

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

WTC Final: एडेन मारक्रम की शतकीय पारी, चैंपियन बनने के करीब साउथ अफ्रीका

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *