Last Updated:
WTC Final: एडेन मारक्रम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका. वह साउथ अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचा चुके हैं. साउथ अफ्रीका चैंपियन बनने से कुछ रन दूर हैं.

एडेन मारक्रम की शतकीय पारी से साउथ अफ्रीका जीत के करीब है.
हाइलाइट्स
- एडेन मारक्रम ने WTC फाइनल में शतक लगाया.
- साउथ अफ्रीका जीत के करीब, चैंपियन बनने से कुछ रन दूर.
- मारक्रम ने 102* रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (South Africa vs Australia) के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में साउथ अफ्रीका की टीम अब जीत के करीब है. उनको जीत के करीब लाने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि एडेन मारक्रम हैं. मारक्रम ने साउथ अफ्रीका के लिए इस आईसीसी नॉकआउट फाइनल में शानदार शतकीय पारी खेली और साउथ अफ्रीका को जीत के करीब लेकर आए.
एडेन मारक्रम की शतकीय पारी से साउथ अफ्रीका जीत के करीब है. अगर साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीत जाती है तो उनके उपर से चोकर्स का दाग हट जाएगा. इससे पहले वे आईसीसी टूर्नामेंट में साल 2024 के टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें टीम इंडिया से हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना होगा कि वे खिताब पर कब्जा कर पाते हैं या नहीं.
अपडेट जारी……
Contact: satyam.sengar@nw18.com
.