Maharani 4 Update: वेब सीरीज महारानी के चौथे सीजन को लेकर अपडेट आया है. हुमा कुरैशी ने सेट से एक तसवीर शेयर की है, जिसके बाद फैंस इसपर कमेंट करने लगे. अबतक इस सीरीज के तीन एपिसोड आ गए हैं.
Maharani 4 Update: हुमा कुरैशी के पॉपुलर वेब सीरीज महारानी को दर्शकों ने काफी प्यार दिया. पहला सीजन साल 2021 में सोनी लिव पर स्ट्रीम हुआ था. उसके बाद साल 25 अगस्त 2022 को इसका दूसरा सीजन आया. तीसरा सीजन पिछले साल यानी 2024 में मार्च में रिलीज हुआ था. तीनों सीजन को क्रिटिक्स और ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पांस मिला. हुमा की दमदार परफॉर्मेंस को दर्शकों ने काफी सराहा. ये एक राजनीतिक ड्रामा है, जिसमें हुमा के अलावा सोहम शाह, अमित सियाल, और विनीत कुमार ने भी अहम किरदार निभाया हैं. अब इसके चौथे सीजन को लेकर अपडेट आया है.
महारानी सीजन 4 को लेकर हुमा कुरैशी ने दिया अपडेट
वेब सीरीज महारानी को लेकर हुमा कुरैशी ने अपडेट दिया है, जिसे जानकर फैंस खुश हो जाएंगे. हुमा ने सेट से अपनी तसवीर शेयर की है और उसके साथ कैप्शन में लिखा, सीजन 4 का समय आ गया है. टीम महारानी वापस आ गई है. मेरी निर्माता साहिबा डिंपल खरबंदा ने इसे क्लिक किया. सभी प्यार के लिए प्रिय दर्शकों का धन्यवाद. इसपर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वेलकम बैक. एक यूजर ने लिखा, महारानी के रूप में आपसे दोबारा मिलने का इंतजार नहीं कर सकती. एक यूजर ने लिखा, रिलीज का इंतजार कर रहा.
हुमा कुरैशी नजर आएंगी फिल्म बेबी डू डाई डू में
हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी आगामी प्रोडक्शन फिल्म बेबी डू डाई डू को भी लेकर चर्चा में है. फिल्म में उनके साथ उनके भाई साकिब सलीम और एक्टर सिकंदर खेर नजर आएंगे. क्राइम कॉमेडी का निर्देशन नचिकेत सामंत करेंगे. इसके अलावा फिल्म में उनके साथ चंकी पांडे भी नजर आएंगे. यह फिल्म हुमा और साकिब के लिए एक और मील का पत्थर है क्योंकि निर्माता के रूप में सिकंदर अपने दोस्तों के साथ एक रोमांचक परियोजना में फिर से काम करने के लिए उत्साहित हैं.
यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या सच में हुमा कुरैशी- शिखर धवन ने कर ली शादी? एक्ट्रेस को KISS करते दिखे क्रिकेटर, जानें सच्चाई
.