एक फोन और सब बदल गया… मेहदी हसन को कैसे मिली वनडे टीम की कप्तानी? बोले- मुझे एक कॉल आया…

Last Updated:

मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) को हाल में ही बांग्लादेश की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. मेहदी हसन मिराज ने खुलासा किया कि उन्हें कैसे टीम की कप्तानी मिली.

एक फोन और सब बदल गया... मेहदी हसन को कैसे मिली वनडे टीम की कप्तानी?

मेहदी हसन को कैसे मिली वनडे टीम की कप्तानी?

नई दिल्ली. मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) को हाल में ही बांग्लादेश की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. मेहदी हसन मिराज ने पुष्टि की कि हाल ही में हुए वनडे कप्तानी परिवर्तन से न तो पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और न ही उन पर कोई असर पड़ेगा क्योंकि वे बांग्लादेश क्रिकेट की बेहतरी के लिए मिलकर काम करते हैं.

एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अगले 12 महीनों के लिए मिराज को वनडे कप्तान नियुक्त किया. 27 वर्षीय मिराज अगले महीने श्रीलंका में होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से टीम की कमान संभालेंगे. वह शांतो की जगह लेंगे, जो बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान बने हुए हैं और मिराज उनके डिप्टी है.

मिराज ने कहा, “मुझे नहीं पता कि कप्तानी का फैसला कैसे हुआ. यह आमतौर पर बोर्ड की बैठक में किया जाता है. कोई भी अपने आप फैसला नहीं कर सकता. मुझे लगता है कि हम सभी आमतौर पर किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहते हैं.”

मिराज ने आगे कहा, “वह एक कार्यकाल के लिए वनडे कप्तान थे, जो चैंपियंस ट्रॉफी में खत्म हो गया. उन्होंने शायद टेस्ट टीम के बारे में बातचीत की हो. मुझे यकीन नहीं है कि उन्होंने वनडे टीम के बारे में बात की थी या नहीं. फहीम सर (नजमुल आबेदीन – बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन) ने कल मुझे फोन किया और कहा कि वे मुझे जिम्मेदारी दे रहे हैं और उनके पास ज्यादा समय नहीं है और उन्हें जल्दी से फैसला लेने की जरूरत है. वे उसी के अनुसार योजना बना रहे हैं.”

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

एक फोन और सब बदल गया… मेहदी हसन को कैसे मिली वनडे टीम की कप्तानी?

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *