एक झटके में ₹1 लाख तक सस्ती हो गई ये कार, साथ ही लॉन्च हुआ इसका नया ‘ब्लू’ एडिशन; जानिए खासियत

अगर आप निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, फ्रांसीसी दिग्गज कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) अपनी दो कारों पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी अप्रैल, 2024 के दौरान अपनी एंट्री लेवल हैचबैक सिट्रोएन C3 पर 17,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, कंपनी सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। दूसरी ओर कंपनी ने सिट्रोएन C3 और e–C3 इलेक्ट्रिक हैचबैक का ‘ब्लू’ एडिशन भी लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।

लोगों के सर चढ़कर बोल रहा इस SUV का जादू, ग्राहकों ने खरीद-खरीदकर बना दिया नंबर-

कुछ ऐसी है ब्लू एडिशन की खासियत

बता दें कि लॉन्च हुई सिट्रोएन C3 और e-C3 के नए ब्लू एडिशन का उत्पादन 500 से 600 यूनिट तक सीमित है। इसमें स्टेंडर्ड मानक मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक अपडेट दिया गया है। वहीं, कार के इंटीरियर में नेक रेस्ट, सीटबेल्ट कुशन, इल्यूमिनेटेड कप होल्डर, एयर प्यूरीफायर और कस्टम सीट कवर दिया गया है। हालांकि, कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में 1.0L 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को जारी रखा है।

स्कॉर्पियो खरीदने पर महिंद्रा दे रही फ्लैट ₹100000 तक कैश डिस्काउंट

इतनी है कार की कीमत

अगर सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2–लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो अधिकतम 110bhp की पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 6–स्पीड मैनुअल और 6–स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं, कार के केबिन में ग्राहकों को 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7–इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार की शुरुआती एक्स–शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.05 लाख रुपये तक जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *