एक गाने से रातों-रात स्टार बनी स्नेह उपाध्याय, खूबसूरती में बॉलीवुड की हसीनाओं को दे रही टक्कर

Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस स्नेह उपाध्याय का गाया हुआ सुपरहिट गाना ‘हैलो कौन’ यूट्यूब पर 100 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को स्नेह उपाध्याय और रितेश पांडे ने मिलकर गाया था, जो 10 दिसंबर 2019 को रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड चैनल पर रिलीज हुआ था. इस गाने ने भोजपुरी दर्शकों के साथ देशभर के लोगों को दीवाना बना दिया था. यह गाना आज भी दर्शकों के बीच पॉपुलर है. लेकिन आज हम इस गाने की नहीं, बल्कि स्नेह उपाध्याय की बात करेंगे. 

बचपन से है एक्टिंग और सिंगिंग का शौक 

स्नेह उपाध्याय भोजपुरी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस और सिंगर्स में से एक है. उनकी तुलना भोजपुरी के साथ बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज के साथ भी की जाती है क्योंकि खूबसूरती में वो किसी से भी कम नहीं है. तो आइए स्नेह उपाध्याय के बारे में जानते है. 14 जुलाई 1999 को बिहार के समस्तीपुर में जन्मी स्नेह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सेंट्रल गवर्नमेंट स्कूल से की. इसके बाद दरभंगा के जीसस एंड मैरी सेकेंड्री स्कूल से 11वीं-12वीं की पढ़ाई पूरी की. उन्हें बचपन से ही संगीत और अभिनय का शौक था और यही जुनून उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री में ले आया.

इस गाने से इंडस्ट्री में मिली पहचान 

साल 2019 में स्नेह ने फिल्म ‘दिलवर’ से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था, जिसमें अरविंद अकेला कल्लू और निधि झा मुख्य भूमिका में थे. ‘हैलो कौन’ के बाद स्नेह को इस इंडस्ट्री में पहचान मिली और उसी साल उन्हें खेसारी लाल यादव के साथ गाने ‘आगे चलह जल मिली’ में भी काम करने का मौका मिला. स्नेह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं और उनका यूट्यूब चैनल भी है, जिसके 3.02 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. यहां वे अपने गानों के साथ-साथ व्लॉग्स और फिल्म अपडेट्स भी शेयर करती हैं.

एक्ट्रेस को मिले कई अवार्ड्स  

अपने कम उम्र में ही स्नेह ने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान बना ली है. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें भोजपुरी गौरव सम्मान (2019) और ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड (2020) जैसे सम्मान भी मिल चुके हैं. स्नेह उपाध्याय आज युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं. सुंदरता के साथ उनकी आवाज भी बहुत मधुर है, जो उनके फैंस को बहुत पसंद है. 

ये भी पढ़ें: Panchayat 4 में चुनाव लड़ने वाली मंजू देवी को पॉलिटिक्स में नहीं है इंटरेस्ट, बनराकस की पत्नी को भी…

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पहले फिल्म और अब गाना, कौन है ये एक्ट्रेस? जिसने पवन सिंह के साथ ‘बजरंगी’ में किया रोमांटिक सीन

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *