एक ओवर में 7 छक्के जड़ने वाला धोनी का साथी, उड़ा दिए थे बॉलर के होश, देखें VIDEO

नई दिल्ली. भारत ही क्या, दुनिया में एक ही बैटर ऐसा है, जिसने वनडे या लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में लगातार 7 छक्के जमाए हैं. चौंकिए मत. ओवर की छठी गेंद ‘नो बॉल’ थी. लेकिन इससे इस बैटर पर कोई फर्क नहीं पड़ा. उसने इस नो बॉल पर भी छक्का मारा और इसके बाद यानी ओवर की आखिरी गेंद पर भी छक्का ही जमाया. हम बात कर रहे हैं ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की, जो 31 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. गायकवाड़ भारत के उन खुशकिस्मत क्रिकेटरों में से एक हैं, जो कम मैच खेलकर भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं.

भारत के बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में शुमार ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad Birth Day) ने भारत के लिए 6 वनडे और 19 टी20 मैच ही खेले हैं. उन्होंने 2023 में हुए एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी. ऐसा नहीं है कि चयनकर्ताओं ने उन पर अलग से मेहरबानी दिखाई. दरअसल, ऋतुराज गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक में धमाकेदार प्रदर्शन करते रहे हैं. आईपीएल में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की बड़ी ताकत ऋतुराज की बैटिंग ही रही है.

भाई जो इंग्लैंड पर पड़े भारी, एक ही पारी में ठोके शतक, एक-दो नहीं, 4 बार किया यह कमाल, क्या आप जानते हैं नाम

बुमराह को मिली ओली पोप का रास्ता रोकने की सजा, 2 साल तक रहेगा बैन का खतरा

भारत के लिए 2021 में पहला टी20 मैच खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ 2022 में तब सुर्खियों में छा गए थे, जब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में एक ओवर में 7 छक्के जमा दिए थे. उनके इस कातिलाना फॉर्म की मार पड़ी थी उत्तर प्रदेश के शिवा सिंह पर. शिवा सिंह जब पारी का 49वां ओवर लेकर आए तो महाराष्ट्र का स्कोर 5 विकेट पर 272 रन था. जब ओवर खत्म हुआ तो स्को 315 रन हो चुका था. यानी एक ओवर में बने थे पूरे 43 रन, जो लिस्ट में विश्व रिकॉर्ड है.

ऋतुराज गायकवाड़ की तूफानी बैटिंग जब रुकी तो उनका निजी स्कोर 220 रन हो चुका था. ऋतुराज ने 159 गेंद की अपनी पारी में 16 छक्के और 10 चौके जमाए थे. टीम का स्कोर था 330 रन, जिसमें 220 रन ऋतुराज के थे. यानी टीम का दो तिहाई स्कोर एक ही बैटर ने बना डाला था. ऐसा नहीं है कि ऋतुराज का कातिलाना फार्म अचानक आया था. उनका ओवरऑल करियर देखेंगे तो पाएंगे कि लिस्ट ए करियर से लेकर टी20 करियर तक में उनका स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा है. कोई शक नहीं कि यह बैटर चयनकर्ताओं की निगाह में हमेशा रहा है और जल्दी ही टीम इंडिया में दिख सकता है.

Tags: On This Day, Ruturaj gaikwad, Vijay hazare trophy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *